अब आलिया भट्ट ने रणवीर सिंह के लिए दिया संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाल्लाह' को बड़ा झटका ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अब आलिया भट्ट ने रणवीर सिंह के लिए दिया संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘इंशाल्लाह’ को बड़ा झटका !

इंशाल्लाह की मेकिंग से संकट के बदल जल्द साफ़ होने वाले नहीं है। आलिया भट्ट ने अब इंशाल्लाह

जब से सलमान खान और आलिया भट्ट स्टारर संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित इंशाल्लाह की मेकिंग पर ब्रेक लगी है तब से फैंस तो निराश है। 20 साल बाद सलमान और भंसाली की जोड़ी को देखने के लिए पूरा बॉलीवुड बेताब था पर अब साफ़ हो गया है की सलमान ने इस फिल्म से किनारा कर लिया है। 
1568631054 2
फिल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के लिए इस फिल्म का रुकना काफी बड़ा नुक्सान है क्योंकि भंसाली जैसे दिग्गज निर्देशक के साथ ये उनकी पहली फिल्म थी। अब आलिया ने भी इंशाल्लाह को दी गयी डेट्स में बड़ा फेरबदल किया है। 
1568631060 3
अब ऐसा लग रहा है इंशाल्लाह की मेकिंग से संकट के बदल जल्द साफ़ होने वाले नहीं है। आलिया भट्ट ने अब इंशाल्लाह को दी गयी डेट्स को वापस लेते हुए संजय लीला भंसाली और फिल्म की टीम को बड़ा झटका दे दिया है। 
1568631067 06
हाल ही में आलिया भट्ट को रणवीर सिंह के साथ धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिस  में देखा गया है और रिपोर्ट के अनुसार ये मीटिंग करण जौहर की आने वाली फिल्म तख्त नहीं बल्कि कुछ नए फिल्म प्रोजेक्ट्स को लेकर हुई है। 
1568631075 01
करीबी सूत्रों का कहना है , ” फिल्म तख्त को शुरू होने में अभी काफी समय है, और आलिया ने इंशाअल्लाह के लिए लगभग दो महीने लॉक किए थे क्योंकि भंसाली को अपनी फिल्में बनाने में काफी समय लगता है। अभी सड़क 2 और ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के बीच भी आलिया के पास काफी समय है। 
1568631083 4
इस बीच आलिया को रणवीर के साथ धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिस में देखा जाना इस बात की तरफ इशारा करता है कि किसी नयी फिल्म को लेकर तैयारी की जा रही है।  फैंस को यही उम्मीद है कि इंशाल्लाह की मेकिंग दुबारा पटरी पर लौटे और आलिया भी इस फिल्म प्रोजेक्ट को लेकर आश्वस्त हो सके।  
1568631089 7
फिल्म गली बॉय में आलिया और रणवीर सिंह की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था और फैंस एक बार फिर इस जोड़ी को परदे पर देखना चाहते है।  वर्क फ्रंट की बात की जाए तो आलिया के पास अभी सड़क – 2 , तख़्त  ब्रह्मास्त्र और आरआरआर जैसी बड़ी फ़िल्में है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।