ये 3 सुपरस्टार बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल Hema Malini से करना चाहते थे शादी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये 3 सुपरस्टार बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल Hema Malini से करना चाहते थे शादी

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानि की Hema Malini बॉलीवुड की खूबसूरत एक्टे्रसेस में से एक हैं। हेमा मालिनी

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानि की Hema Malini बॉलीवुड की खूबसूरत एक्टे्रसेस में से एक हैं। हेमा मालिनी ने बॉलीवुड की कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। हेमा मालिनी जितनी खूबसूरत थी उनका अभिनय उससे कई बढ़कर रहा है इतना ही नहीं उनकी खूबसूरती के बॉलीवुड के कई लोग कयाल थे।

df930aa06df10358b5bae3b7ac4fbb83

बता दें कि बॉलीवुड के तीन दिग्गज कलाकार जोकि हेमा मालिनी के पीछे पड़े हुए थे। ये तीनों ही हेमा मालिनी से प्यार करना चाहते थे। इतना ही नहीं इन तीनों एक्टर में से एक ऐसा भी था जिसने Hema Malini के चक्कर में अपनी पूरी जिंदगी कुंवारे ही गुजर दी। तो आइए जानते हैं इन तीन एक्टर के बारे में।

sa3

1.संजीव कुमार

संजीव कुमार को ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से बेपनाह मोहब्बत थी। हेमा भी उन्हें पसंद करती थे लेकिन इसी बीच धर्मेंद्र हेमा की जिंदगी में आए जिसके बाद हेमा ने धर्मेंद्र से शादी का फैसला किया और संजीव कुमार के शादी के प्रपोजल को ठुकरा दिया।

moss 2 070917095448

बता दे कि पहले तो Hema Malini की माँ ने इन दोनों के रिश्ते के लिए इंकार कर दिया। ऐसे में संजीव कुमार ने जितेंद्र को हेमा मालिनी के पास उनका रिश्ता लेकर भेजा था। मगर हेमा मालिनी ने उन्हें भी मना कर दिया।

sanjeev i 1468060088

2.जितेंद्र

संजीव के बाद बॉलीवुड अभीतेना जितेंद्र अभिनेत्री हेमा मालिनी पर फिदा हो गए और उन्हें शादी का प्रपोजल भी दे डाला।उस समय हेमा और धर्मेंद्र का अफेयर चल रहा था इसलिए हेमा दुविधा में पड़ गई कि किससे शादी करें जितेंद्र से या धर्मेंद्र से।

Cc1h5vEUsAE8P91 768x582 1

जितेंद्र हेमा से शादी की जल्दबाजी में थे और लगभग शादी की तैयारियां भी पूरी कर चुके थें लेकिन धर्मेद्र के फोन के बाद हेमा ने इरादा बदल दिया।

Jeetendra hema malini

 3.राजकुमार

इन दोनों अभिनेताओं के अलावा राजकुमार भी हेमा की खूबसूरती पर फिदा थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन हेमा मालिनी ने उन्हें भी इनकार कर दिया था ।hqdefault 1

 

हालांकि Hema Malini ने सब को ठुकरा कर केवल धर्मेंद्र से शादी की। बता दे कि हेमा मालिनी ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर धर्मेंद्र से शादी की थी। पहली बार हेमा मालिनी धर्मेंद्र से फिल्म तुम हंसी हम जवां के सेट पर मिली थीं  दोनों से 40 से भी ज्यादा फिल्मों के साथ काम किया है।

98180 dharmendra hema malini 700 1

धर्मेंद्र और Hema Malini एक दूसरे से प्यार करते थे। क्यूकि धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे। यहाँ तक कि उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक भी नहीं दिया था। मगर इसके बावजूद भी हेमा मालिनी ने उनसे शादी कर ली।

PSX 20180805 154919

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।