इन सभी मशहूर कलाकारों ने दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं में गंवाई है जान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन सभी मशहूर कलाकारों ने दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं में गंवाई है जान

NULL

हाल ही में एक दुखद सड़क दुर्घटना में जाने माने टीवी एक्टर्स गगन कंग और अरिजीत लवानिया की मौत हो गयी जिससे पूरा टेलीविज़न जगत सदमे में है। मुंबई-अहमादाबाद हाईवे पर हुआ ये हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही दोनो एक्टर्स की मौत हो गई।

0 एक्टर गगन कंग ऑनएयर टीवी सीरियल ‘महाकाली’ में इंद्र देवता का रोल अदा कर रहे थे।

monइस कार हादसे में जान गंवाने वाले दुसरे एक्टर अरिजीत सीरयल महाकाली में नंदी का किरदार अदा कर रहेे थे। आज हम ऐसे कुछ कलाकारों के बारे में बता रहे है जिन्होंने इन दोनों अभिनेताओं की तरह ही सड़क हादसों में अपनी जान गंवाई है।

1 688सोनिका चौहान: इसी साल 29 अप्रैल को कोलकाता में रासबिहारी एवेन्यू के पास हुए सड़क हादसे में इस मॉडल, स्पोर्ट्स एंकर और एक्ट्रेस मौत हो गई थी।

jhरेखा सिंधु : मशहूर कन्नड़ एक्ट्रेस की इसी साल कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। यह दर्दनाक हादसा कर्नाटक के वेल्लोर स्थित नंद्रामल्ली के पास हुआ।

3 362भरत राज: साउथ के मशहूर एक्टर रवि तेजा के एक्टर भाई की भी इस साल सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इनकी कार हैदराबाद के आउटर रिंग रोड पर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी थी।

4 377एलिस मिलर-केनेडी: 2016 की मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली एलिस की इस वर्ष एक कार दुर्घटना में मौत हो गयी थी जब उनकी कार की फ्रांसीसी पर्यटकों की कार के साथ भयानक टक्कर हुई थी।

5 223पॉल वॉकर: सुपरहिट हॉलीवुड फिल्म सीरीज ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ के अभिनेता की मौत का सदमा पूरी दुनिया को लगा था जब साल 2013 में नॉर्थ लॉस ऐंजिलिस में एक कार ऐक्सिडेंट में इन्हे जान गंवानी पड़ी थी। इस घटना में पॉल के एक दोस्त की भी मौत हो गयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।