क्रिश्चियन फैमिली में जन्में Vivian Dsena ने बदला अपना धर्म, इस्लाम अपनाकर बने पांच वक्‍त के नमाजी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्रिश्चियन फैमिली में जन्में Vivian Dsena ने बदला अपना धर्म, इस्लाम अपनाकर बने पांच वक्‍त के नमाजी

‘मधुबाला’ फेम एक्टर विवियन डीसेना ने शादी और बच्चे के बाद अपना धर्म बदलने को लेकर भी कुछ

टीवी के पॉपुलर एक्टर विवियन डीसेना पिछले कुछ टाइम से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। बीतों दिनों एक्टर की सीक्रेट वेडिंग और उनके पापा बनने की खबर ने सबको हैरान कर दिया था। हालांकि अब एक्टर को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जिसका खुलासा खुद विवियन ने ही किया है।
1680071670 202954500 335592078079069 5507717675532350566 n
दरअसल, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में विवियन ने अपनी शादी और बेटी को लेकर खुलकर बात की। एक्टर ने बताया कि उन्होंने पिछले साल शादी रचाई थी और अब वो 4 महीने की बेटी के पिता भी बन गए हैं। इस दौरान एक्टर ने अपने धर्म बदलने को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है। बताते चले कि विवियन ने अब इस्लाम धर्म अपना लिया है।
1680071721 vivian dsena marriage nouran aly
आपको बता दें कि हाल ही में विवियन ने इंस्टाग्राम पर ये खुलासा किया था कि वो रमजान सेलिब्रिट करने जा रहे हैं। एक्टर ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में इंशाअल्लाह लिखा था जिसे लेकर फैन्स ये अनुमान लगा रहे थे कि कहीं विवियन ने इस्लाम तो नहीं अपना लिया है। वहीं, अब एक्टर ने खुद इस बात का खुलासा किया है।
1680071741 292676483 411642027684235 5228329272247799343 n (1)
क्रिश्चियन फैमिली में जन्मे विवियन ने बताया कि वो पिछले काफी समय से इस्लाम को फॉलो कर रहे हैं। उन्होंने कहा है, ‘मेरी लाइफ में ज्यादा कुछ नहीं बदला है। मैं क्रिश्चियन परिवार में पैदा हुआ था और अब मैं इस्लाम फॉलो करता हूं। मैं साल 2019 से ही रमजान के महीने से ही इस्लाम धर्म को मानने लगा था। दिन में 5 बार इबादत करने से मुझे बहुत सुकून मिलता है।’
1680071766 332027302 1447817265757586 6088099301734944405 n
दूसरी शादी और बेटी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि हां मैं शादीशुदा हूं और चार महीने की बेटी का पिता भी हूं, इसमें कौन सी बड़ी बात है। बता दें कि विवियन ने नूरन अली से दूसरी शादी रचाई है, जो इजिप्ट की पत्रकार हैं। नूरन अली से पहले एक्टर ने अपनी को-एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी से शादी रचाई थी, लेकिन साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।