राम रहीम केस पर ट्वीट करके फंसे सिद्धार्थ मल्होत्रा, हुए लोगों के गुस्से का शिकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राम रहीम केस पर ट्वीट करके फंसे सिद्धार्थ मल्होत्रा, हुए लोगों के गुस्से का शिकार

NULL

फिल्म स्टार कुछ भी कह दें चर्चा मिल ही जाती है और अगर वो मुद्दा समाज से जुड़ा हो तो और अधिक तूल मिल जाता है। हाल ही में ऐसा ही कुछ अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ हुआ है। उन्होंने हरयाणा की जनता से राम रहीम केस पर शान्ति बनाये रखने की अपील की थी पर उनकी ये अपील लोगों पर इतनी नागवार गुज़री की वो अब इस अभिनेता को लोगों का गुस्सा झेल रहे है।

https://twitter.com/S1dharthM/status/900974775446552576

सिद्धार्थ की फिल्म ‘अ जेंटलमैन’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। सिद्धार्थ और जैकलीन ने अपनी फिल्म का खूब प्रचार किया। लेकिन सिद्धार्थ ने एक ऐसा ट्वीट किया जिसका लोगों ने काफी विरोध किया।

दरअसल शुक्रवार को ही बाबा गुरमीत सिंह के केस का फैसला सुनाया जाना था। सभी की तरह बॉलीवुड इंडस्ट्री के कलाकार भी इस फैसले की गंभीरता से वाकिफ थे।

https://twitter.com/S1dharthM/status/900974775446552576

इसी बीच सिद्धार्थ ने एक ट्वीट कर मुसीबत अपने सर ले ली। सिद्धार्थ ने अपने ट्वीट में लिखा था, हरियाणा के सभी लोग, कृपया सुरक्षित रहे। उम्मीद करता हूं आप जल्द ही हमारी फिल्म देखेंगे।

इस ट्वीट कोलोगों ने फिल्म के प्रमोशन से जोड़ कर देखना शुरू किया और सिद्धार्थ को जबरदस्त ट्रोल किया गया। लोगों का कहना है ये मामला इतना गंभीर है और सिद्धार्थ इस मुद्दे से अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे है।

जब सिद्धार्थ की आलोचना हुई तो उन्हें ट्वीट करते हुए सफाई दी। सिद्धार्थ ने लिखा, जो लोग मेरे सुबह वाले ट्वीट पर कमेंट कर रहे हैं, उन्हें बता दूं ये ट्वीट फैसला आने से पहले का है। प्रार्थना। अब कहा जा रहा है की सिद्धार्थ ने ये ट्वीट एक नार्मल तरीके से किया था जिसका गलत मतलब निकला गया है। फिलहाल जो भी हो सिद्धार्थ ने एक और ट्वीट करते हुए लोगों को सफाई दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।