फिल्म Maharaja में नजर आने वाले एक्टर S S Stanley का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म Maharaja में नजर आने वाले एक्टर S S Stanley का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस

विजय सेतुपति संग नजर आए एस.एस. स्टेनली का निधन, फैंस ने दी श्रद्धांजलि

एस.एस. स्टेनली, जिन्होंने विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा में अभिनय किया था, का निधन हो गया है। 57 वर्षीय स्टेनली लंबे समय से बीमार थे और चेन्नई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन की खबर से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है और सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है।

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेता और निर्देशक एस.एस. स्टेनली का निधन हो गया है। बता दें वह 57 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। जानकारी के मुताबिक, एस.एस. स्टेनली चेन्नई के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे, जहां स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण 15 अप्रैल को उन्होंने अंतिम सांस ली।

डायरेक्ट के रूप में किया काम

एस.एस. स्टेनली ने अभिनय के साथ-साथ निर्देशन में भी शानदार काम किया। बतौर निर्देशक उन्होंने April Maadhathil, Pudhukottaiyilirundhu Saravanan, Mercury Pookkal, Kizhakku Kadalkarai Salai जैसी फिल्मों को निर्देशित किया था। वहीं बतौर अभिनेता उन्होंने पेरियार, रावणन, सरकार, कडुगु, बोम्मई नयागी और आन देवदै जैसी फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं।

South Industry के यह 5 सुपरस्टार्स बचपन में दिखते थे कुछ इस तरह

विजय सेतुपति संग आए नजर

हाल ही में वह विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा में नजर आए थे, जिसने दर्शकों के बीच खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उनके अभिनय की सराहना हमेशा की जाती रही है। स्टेनली के अचानक हुए निधन से साउथ इंडस्ट्री को बड़ा शॉक लगा है। उनके निधन की खबर जैसे ही सामने आई, सोशल मीडिया पर इंडस्ट्री के तमाम कलाकारों और प्रशंसकों ने शोक व्यक्त करना शुरू कर दिया। कई सितारों ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं जताईं।

maharaja

कब होगा अंतिम संस्कार

बता दें, एस.एस. स्टेनली का अंतिम संस्कार 15 अप्रैल यानी आज चेन्नई के वलसरवक्कम इलेक्ट्रिक क्रेमेटोरियम में किया जाएगा। उनके अंतिम दर्शन के लिए करीबी दोस्त, रिश्तेदार और फिल्म इंडस्ट्री के लोग उपस्थित रहेंगे। वहीं एक्टर के निधन की खबर के बाद फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें नम आंखों से याद कर रहे हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।