टीवी के फेमस एक्टर रुशद राणा की ज़िन्दगी में एक बार खुशियों ने दस्तक दी है। एक्टर ने 4 जनवरी को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड केतकी वालावलकर संग शादी रचा ली। आपको बता दें, ये वेडिंग मराठी रीति-रिवाजों से साथ पूरी हुई। 43 साल की उम्र में एक्टर फिर से दूल्हा बने। दरअसल, रुशद की पहली शादी साल 2010 में हुई थी लेकिन 3 साल में ही उनका ये रिश्ता खत्म हो गया। साल 2013 में एक्टर का तलाक हुआ था।
शादी टूटने के बाद ही रुशद की जिंदगी में केतकी वालावलकर आईं। आपको बता दें, रुशद और केतकी की मुलाकात शो अनुपमा के सेट पर हुई थी। वहीं, पहले दोनों की दोस्ती हुई और फिर दोनों में प्यार हो गया। दोनों के करियर की बात करें तो, रुशद पिछले कई सालों से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, तो वहीं केतकी टीवी के हिट शो अनुपमा की क्रिएटिव डायरेक्टर हैं।
शादी की बात करें तो, कपल की प्री-वेडिंग सेरेमनी मंगलवार को शुरू हुई थी, जिसमें अनुपमा की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी। वहीं, अब सोशल मीडिया पर इस न्यूली मैरिड कपल की शादी की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। साथ ही अब इनकी रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं, जहां कई मशहूर टीवी सेलेब्स इस पार्टी का हिस्सा रहे।
4 जनवरी की रात को हुई इस रिसेप्शन पार्टी में ये दोनों वेस्टर्न लुक में नजर आए। केतकी इस मौके पर रेड कलर के गाउन में दिखीं तो वहीं रुशद बोलट ग्रीन कलर के ब्लेजर कोर्ट में काफी हैंडसम लगे। इस दौरान दोनों के चेहरे पर खुशी भी साफ नजर आई।
गौरव खन्ना उनकी पत्नी आकांक्षा, रूपाली गांगुली, डेलनाज ईरानी और उनके ब्वॉयफ्रेंड रुशद राणा और केतकी भी कपल इस ख़ुशी के मौके पर जश्न मानाने पहुंचे थे।