Actor Rushad Rana ने रचाई दूसरी शादी, 43 साल ही उम्र में लव मैरिज कर फिर बने दूल्हे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Actor Rushad Rana ने रचाई दूसरी शादी, 43 साल ही उम्र में लव मैरिज कर फिर बने दूल्हे

टीवी के फेमस एक्टर रुशद राणा की ज़िन्दगी में एक बार खुशियों ने दस्तक दी है। एक्टर ने

टीवी के फेमस एक्टर रुशद राणा की ज़िन्दगी में एक बार खुशियों ने दस्तक दी है। एक्टर ने 4 जनवरी को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड केतकी वालावलकर संग शादी रचा ली। आपको बता दें, ये वेडिंग मराठी रीति-रिवाजों से साथ पूरी हुई। 43 साल की उम्र में एक्टर फिर से दूल्हा बने। दरअसल, रुशद की पहली शादी साल 2010 में हुई थी लेकिन 3 साल में ही उनका ये रिश्ता खत्म हो गया। साल 2013 में एक्टर का तलाक हुआ था। 
1672918809 whatsapp image 2023 01 04 at 6 17 31 pm
शादी टूटने के बाद ही रुशद की जिंदगी में केतकी वालावलकर आईं। आपको बता दें, रुशद और केतकी की मुलाकात शो अनुपमा के सेट पर हुई थी। वहीं, पहले दोनों की दोस्ती हुई और फिर दोनों में प्यार हो गया। दोनों के करियर की बात करें तो, रुशद पिछले कई सालों से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, तो वहीं केतकी टीवी के हिट शो अनुपमा की क्रिएटिव डायरेक्टर हैं। 
1672918824 befunky collagefesg 1672847682 (1)
शादी की बात करें तो, कपल की प्री-वेडिंग सेरेमनी मंगलवार को शुरू हुई थी, जिसमें अनुपमा की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी। वहीं, अब सोशल मीडिया पर इस न्यूली मैरिड कपल की शादी की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। साथ ही अब इनकी रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं, जहां कई मशहूर टीवी सेलेब्स इस पार्टी का हिस्सा रहे।
1672918837 whatsapp image 2023 01 04 at 10.11.34 pm
4 जनवरी की रात को हुई इस रिसेप्शन पार्टी में ये दोनों वेस्टर्न लुक में नजर आए। केतकी इस मौके पर रेड कलर के गाउन में दिखीं तो वहीं रुशद बोलट ग्रीन कलर के ब्लेजर कोर्ट में काफी हैंडसम लगे। इस दौरान दोनों के चेहरे पर खुशी भी साफ नजर आई।  
1672918847 0a30209138c701a733e71b22b1f1bbe21672839705847410 original
गौरव खन्ना उनकी पत्नी आकांक्षा, रूपाली गांगुली, डेलनाज ईरानी और उनके ब्वॉयफ्रेंड रुशद राणा और केतकी भी कपल इस ख़ुशी के मौके पर जश्न मानाने पहुंचे थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।