एक्टर का खुलासा श्रीदेवी की मौत पर फुट-फुट कर रोए बोनी कपूर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक्टर का खुलासा श्रीदेवी की मौत पर फुट-फुट कर रोए बोनी कपूर

NULL

श्रीदेवी के निधन के बाद से पाकिस्तानी एक्टर्स भी गमगीन हैं। दिवंगत एक्ट्रेस के साथ फिल्म ‘मॉम’ में स्क्रीन शेयर कर चुके पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी श्रीदेवी की मौत के बाद बोनी कपूर से मिले थे। वे भी मोहित मारवाह की शादी के लिए दुबई गए थे। एक्ट्रेस के निधन के बाद अदनान बोनी कपूर से मिले। उन्होंने बोनी का दुख बयां करते हुए कहा है कि वे श्रीदेवी के जाने के बाद बच्चों की तरह रो रहे हैं।Boney Kapoor and Srideviइंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में अदनान ने बताया, फिलहाल मैं दुबई में हूं। पिछली रात मैं बोनी कपूर साहब से मिला था। वह बच्चों की तरह रो रहे थे। श्रीदेवी के चले जाने से पूरा देश सदमे में है। उन्होंने आगे कहा, पाकिस्तान, अमेरिका, यूके समेत कई देशों के लोग एक्ट्रेस की मौत पर दुख जता रहे हैं।

Boney Kapoor and Sridevi

सजल अली फिरदौस के लिए श्रीदेवी मां की तरह थीं। सजल की मां का मॉम फिल्म की शूटिंग के दौरान निधन हुआ था। तब श्रीदेवी ने सजल को दिलासा दिया और कहा कि मैं भी तुम्हारी मॉम की तरह हूं।पाकिस्तानी एक्टर ने कहा, फिल्म मॉम की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी सजल का काफी ध्यान रखती थीं। आज उनके चले जाने से मैं जाह्नवी और खुशी के लिए दुखी हूं।

Boney Kapoor and Srideviवे अपनी बेटी जाह्ववी के बॉलीवुड डेब्यू के लिए एक्साइटेड थीं। अदनान ने कहा, मैं 4 दिन पहले बोनी कपूर के भांजे की शादी में था। श्रीदेवी फंक्शन में बहुत खूबसूरत लग रही थीं। मुझे यकीन ही नहीं हो रहा कि अब वे हमारे बीच नहीं हैं। मैं उनके अंतिम संस्कार के लिए भारत आना चाहता हूं। लेकिन दोनों देशों की बीच चल रहे विवाद के मद्देनजर ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है।

Boney Kapoor and Sridevi

वहीं, फिल्म मॉम में श्रीदेवी की बेटी बनीं सजल अली फिरदौस ने इंस्टाग्राम पर शोक जताते हुए लिखा- मैंने फिर से अपनी मां को खो दिया। एक इंटरव्यू में सजल ने बताया कि श्रीदेवी जी का व्यवहार अद्भुत था। उन्होंने भारत में मुझे मां की कमी महसूस नहीं होने दी और वो इंडिया में मेरी मां थीं। श्रीदेवी एक लेजेंड थीं उनके साथ काम करने का शानदार अनुभव रहा।5 256

फिल्म मॉम में सजल ने श्रीदेवी की सौतेली बेटी का रोल निभाया था। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी। दोनों के बीच मां-बेटी का रिश्ता बन गया था। फिल्म के प्रमोशन के दौरान पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने का मामला उठा था। इसलिए सजल प्रमोशन का हिस्सा नहीं बन पाई थीं। श्रीदेवी एक इंटरव्यू में सजल को याद करते हुए रोती दिखी थीं।Boney Kapoor and Sridevi
सजल अली और अदनान सिद्दीकी के अलावा पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री से भी कई सेलेब्स ने श्रीदेवी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। जिनमें राहत फतेह अली खान, माहिरा खान, अरमीना खान, इमरान अब्बास शामिल हैं।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।