बॉलीवुड फिल्म आशिक़ी से सुपरस्टार बने एक्टर राहुल रॉय से जुडी एक बड़ी खबर सामने आई है। ये खबर उनके फैंस के लिए बेहद ज़रूरी है। दरअसल राहुल रॉय की तबीयत अचानक से बिगड़ गई जिसके बाद सभी बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ और उनके फैंस उनकी सेहत के लिए दुआ कर रहे हैं।
बता दे, राहुल को कारगिल में शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। राहुल की सेहत अब स्थिर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्ट्रोक का असर उनके बोलने की शक्ति पर पड़ा है और उनकी सर्जरी करनी होगी। राहुल की कंडीशन को एफेसिया कहा जाता है, जिसमें व्यक्ति के बोलने, लिखने और भाषाओं को समझने की क्षमता प्रभावित होती है।
जिसके बाद निर्देशक हंसल मेहता ने राहुल के साथ अपना पुराना जुड़ाव याद करते हुए ट्विटर पर उनके जल्द ठीक होने की कामना की। हंसल ने लिखा- राहुल और मैंने पहली बार तब साथ में काम किया था, जब खाना ख़ज़ाना के अलावा कुछ काम किया था। ये ज़ी म्यूज़िक कम्पनी का एक म्यूज़िक वीडियो था, जो 1994 में आया था। वो हमेशा से ग्रेसफुल और काइंड किस्म के शख़्स रहे हैं। उस वक़्त वो बिल्कुल न्यूकमर थे और उन पर विश्वास जताया था। राहुल, जल्द ठीक हो जाओ।
वहीं, एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने राहुल की एक और फ़िल्म जुनून का पोस्टर शेयर करके लिखा- राहुल जल्द ठीक हो जाइए। अभी भी इस फ़िल्म को पहली बार देखने की यादें आती हैं तो रोंगटे खड़े होने लगते है।
बता दे, राहुल के साथ फ़िल्म में काम कर रहे निशांत सिंह मलकानी ने बताया कि सोमवार की रात तक सब ठीक था। निशांत के अनुसार, राहुल के स्ट्रोक की वजह मौसम हो सकता है, क्योंकि कारगिल में अभी माइनस 15 डिग्री तापमान है। निशांत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मंगलवार को राहुल की तबीयत कुछ ढीली लग रही थी और फिर अचानक हमने महसूस किया कि वो अपने डायलॉग ठीक से बोल नहीं पा रहे। ऐसा नहीं थी कि वो भूल गये हों, बल्कि शब्दों को मिलाकर वाक्य नहीं बना पा रहे थे। शाम तक, उनका व्यवहार बदलने लगा और हमें एहसास हुआ कि कुछ ठीक नहीं है।