अपनी खलनायकी से लोगों के दिलों में खौफ बनाने वाले विलेन की इस बड़ी वजह से हुई मौत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपनी खलनायकी से लोगों के दिलों में खौफ बनाने वाले विलेन की इस बड़ी वजह से हुई मौत

NULL

बॉलीवुड की फिल्मों में खलनायक की भूमिका जब तक न हो तो ऐसा लगता ही नहीं कि फिल्म देखी हैं। बीते समय में हमने कई ऐसी जबरदस्त खलनायाको को परेद पर देखा है कि शायद वह लोग फिल्मों में नहीं होते तो फिल्म हिट न हो पाती। ऐसे ही कई खलनायक जिन्होंने अपनी एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अनोखी छाप छोड़ी है। उनकी एक्टिंग इतनी दमदार होती है कि वह अपने किरदार के लिए हमेशा याद किए जाते हैं।

3 202

बॉलीवुड फिल्मों में जितनी अहमियत हीरो की होती है उससे कहीं ज्यादा विलेन को सराहा जाता है क्योंकि विलेन के बिना फिल्म की कहानी अधूरी लगती है बड़े पर्दे पर जैसे ही विलेन की एंट्री होती है दर्शकों में भी एक खोफ पेदा हो जाता है। विलेन की भूमिका निभाने वाला एक्टर विचार दमदार होना चाहिए जो लोगों के मन में अपना खोफ पैदा कर सके।

7 69

यह तो हम बखुबी जानते हैं कि बॉलीवुड फिल्मों में विलन का किरदार और उसे निभाने वाले कितने जरूरी होते हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक विलन के बारे में कुछ दिलचस्प बाते बताने जा रहे हैं। जिन्होंने फिल्म इंड्रस्टी में आने के बाद अपना ऐसा खौफ लोगों के दिलों में बना लिया था।

5 134

इस अभिनेता ने वैसे तो बॉलीवुड की दुनिया में बहुत सी फिल्मों में पॉजिटिव किरदार निभाए हैं। लेकिन इन्होंने ज्यादातर फिल्मों में विलन का ही रोल निभाने से उनकी छवि एक खलनायक के रूप में ही बन गई है। जानकारी के लिए बता दें कि इस अभिनेता का नाम सदाशिव अमरापुरकर है। इस अभिनेता को आपने बॉलीवुड की अधिकतर फिल्मों में देखा होगा। जानकारी के लिए बता दें कि 2014 में सदाशिव की फेफड़ो में तकलीफ होने के कारण मौत हो गई थी।

4 176

सदाशिव ने बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है। जैसे धर्मेंद,अमिताभ ,गोविंदा और सलमान खान के साथ इन्होंने बहुत सी फिल्में की है। इनके बहुत से रोल काली सुर्खियों में बने रहते थे। एक फिल्म में इन्होंने काफी बेहतरीन किन्नर की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म का नाम था सड़क।

3 201

इस फिल्म में किन्नर का रोल इन्होंने बहुत कबीले तरीफ निभया था। सदाशिव को पहला ब्रेक मिला था सदाशिव को पहला ब्रेक मिला था गोविंद निहलानी की फिल्म च्अर्द्ध सत्यज् में । हलाकि इस फिल्म में उनका रोल काफी छोटा था लेकिन उनके अभिनय की काफी सराहना हुई थी।

6 90

इस फिल्म को फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था। इसके बाद फिल्म खामोश में उन्होंने बेहतरीन अभिनय किया था। महानायक की आखरी रास्त में उन्होंने अपनी जबरदस्त एक्टिंग की थी इस फिल्म में इनका नेगेटिव रोल था जो लोगों को काफी पसंद आया था।

8 51

धर्मेंद को उनका अंदाज इतना पसंद था कि उन्होंने उनके साथ कम से कम नहीं तो 11 फिल्मों में काम किया। उनका विलन का किरदार निभाने का स्टाइल कुछ अलग था की दर्शक हीरो से ज्यादा प्रशंसा विलन की करते थे। सदाशिव ने अपने बॉलीवुड के कैरियर में 300 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है।

2 258

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।