बिग बॉस ओटीटी का ये सीजन दिन प्रतिदिन और भी ज्यादा इंट्रेस्टिंग होते जा रहा हैं। शो में आए कंटेस्टेंट जमकर मसाला देते दिखाई दे रहे हैं। बिग बॉस का ये पूरा ही हफ्ता काफी ज्यादा विवादों से भरा हुआ दिखाई दिया हैं। जहां शो में इस दौरान कुछ दोस्त भी नए तो कुछ दोस्ती टूटती हुई भी नजर आई। इसी बीच अब शो से एक शॉकिंग खबर भी सामने आ रही हैं। जहां शो से एक बार फिर मिडनाईट एविक्शन हो गया हैं।
दरअसल बिग बॉस के घर से देर रात नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी शो से बाहर हो गयी हैं। बता दे की शो को टेलीकास्ट हुए सिर्फ 12 दिन ही हुए हैं। इन 12 दिनों के अंदर ही बिग बॉस हाउस से 3 कंटेस्टेंट्स बाहर हो चुके है, जिसमे पुनीत सुपरस्टार, पलक पुरसवानी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी देर रात शो से बाहर हुई। बता दे की इस हफ्ते जिया शंकर और आलिया सिद्दीकी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे। ऐसे में बिग बॉस ने शो में मिडविक्शन का ट्विस्ट लाकर आलिया को घर से बेघर कर दिया।
#AaliyaSiddiqui Get Eliminated From #BiggBossOTT2 #PuneetSuperstar #AbhishekMalhan #SalmanKhan #FukraInsaan #JiyaShankar pic.twitter.com/VKxIS2wkKL
— Unknown Entertainment (@DakshTi80278995) June 27, 2023
दरअसल नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी जब से ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के घर में आई थी तब से आलिया गेम पर कम ध्यान देते हुए अपनी पर्सनल लाइफ की बातें ज्यादा करती हुई देखी जा रही थी। जिसकी वजह से वीकेंड के वार पर आलिया को सलामन खान भी वार्निंग देते हुए दिखे थे। हालांकि बिग बॉस के घर में आलिया का गेम भी कुछ ख़ास स्ट्रांग नहीं दिख रहा था।
आलिया के सफर की बात करे तो उनके लिए शुरुआत दिनों में काफी उतार-चढ़ाव भरा सफर रहा। वह एक स्वीट महिला के तौर पर उभर कर आई, जो अपने में ही खोई रहती थीं।
आलिया के बॉन्ड की बात करे तो उनकी घरवालों में से अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी और आकांक्षा पुरी के साथ देखने को मिला। तो वही शो में पूजा भट्ट के साथ आलिया की काफी नोक-झोक देखने को मिली थी।