बेटे नागा चैतन्या और समांथा प्रभु के तलाक पर बोले एक्टर नागार्जुन, कहा- वह खुश है.. - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बेटे नागा चैतन्या और समांथा प्रभु के तलाक पर बोले एक्टर नागार्जुन, कहा- वह खुश है..

अब एक्टर के पिता और साउथ सुपरस्टार नागार्जून की फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज हुई है। इस दौरान एक्टर से

सामंथा प्रभू और नागा
चैतन्य का तलाक काफी चर्चा में रहा। दोनों ने इस साल की शुरुआत अपने सोशल मीडिया
अकाउंट पर एक-दूसरे से अलग होने की खबर साझा की थी। जिसके बाद से ये टॉक ऑफ द टाउन
बना रहा। हाल ही में नागा चैतन्य की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज हुई थी। फिल्म के
प्रमोशन में एक्टर से बार-बार डिवोर्स के बारे में बातें की जाती रही थी। अब एक्टर के
पिता और साउथ सुपरस्टार नागार्जुन की फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज हुई है। इस दौरान
एक्टर से भी बेटे के तलाक पर सवाल किया गया।

Nagarjuna Akkineni: Adorable PHOTOS of the actor spending quality time with  his family | PINKVILLA

हाल ही में नागार्जुन की
फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज हुई है। फिल्म ने बाक्स आफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का
आकड़ा पार कर लिया है। जल्द ही फिल्म के 200 करोड़ कल्ब में शामिल होने की उम्मीद
की जा रही है। फिल्म के सक्सेस पर नागार्जुन ने एक मीडिया हाउस से बात की, इस
दौरान उन्होंने समांथा और चैतन्या के तलाक पर भी बात की।

nagarjuna: Nagarjuna at 63 sets superstar goals; from 'Shiva' to  forthcoming 'Brahmastra' ,Telugu actor's wide range of work - The Economic  Times

इंटरव्यू में नागार्जुन ने चैतन्या
के बारे में बात करते हुए कहा कि
“वह खुश हैं, बस इतना ही मैं
देख रहा हूं। यह मेरे लिए काफी अच्छा है। यह एक अनुभव है जो दुर्भाग्य से उसके साथ
हुआ। हम इसके बारे में मोपिंग नहीं रख सकते हैं। वह चला गया। यह हमारे जीवन से
बाहर है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि यह हर किसी के जीवन से बाहर हो जाएगा।

Nagarjuna responds about Naga Chaitanya's life after Divorce

इससे पहले एक्टर नागा
चैतन्य भी एक इंटरव्यू में बोल चुके हैं कि लोग उनकी पर्सनल लाइफ की बातें करते है।
उनके काम की नहीं, जिससे एक्टर को बहुत तकलीफ होती है। बता दें कि चैतन्या का नाम बॉलीवुड
एक्ट्रेस शोभिता धूलीपाला संग भी जुड़ रहा है। अब खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो
आने वाला वक्त ही बता पाएगा।

The Wedding Date Of Naga Chaitanya And Samantha Ruth Prabhu Is Revealed

इस साल की शुरुआत
में
, नागार्जुन ने चैतन्य और
सामंथा के तलाक पर उनके बारे में बोलने वाली खबरों पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने
जनवरी में ट्वीट किया था
, “सोशल मीडिया और
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में मेरे बयान के हवाले से खबर आई थी। सामंथा और नागा चैतन्य
पूरी तरह से झूठ और पूरी तरह से बकवास है !! मैं मीडिया मित्रों से अनुरोध करता
हूं कि कृपया अफवाहों को समाचार के रूप में पोस्ट करने से बचें।” उन्होंने
हैशटैग जोड़ा- अफवाह नहीं खबरें दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।