हिमांश कोहली भी हुए कोरोना वायरस का शिकार,पोस्ट शेयर कहा-मैं इस वायरस को हल्के में... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हिमांश कोहली भी हुए कोरोना वायरस का शिकार,पोस्ट शेयर कहा-मैं इस वायरस को हल्के में…

विदेश के बाद अब कोरोना वायरस अब भारत में भी अपने पैर पूरी तरह से पसार चुका है।

विदेश के बाद अब कोरोना वायरस भारत में भी अपने पैर पूरी तरह से पसार चुका है। कोरोना महामारी की चपेट में अब बॉलीवुड और टीवी जगत इससे अछूता नहीं है क्योंकि कोविड-19 का शिकार अभी तक कई सारे स्टार्स हो गए हैं। दरअसल बीते दिनों एक्टर हिमांश कोहली ने जानकारी दी थी कि उनके फैमिली मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही एक्टर ने अपने फैंस से दुआओं की अपील की थी। मगर अब खबर है कि हिमांश कोहली भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं,जी हां हिमांश का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। 
1599290172 8
पहले मम्मी-पापा,बहन आए कोरोना पॉजिटिव
दरअसल हिमांश कोहली के मम्मी-पापा और बहन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुदका और अपने घर के स्टाफ का टेस्ट कराया था और तब सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इसके साथ ही एक्टर ने यह भी बताया था कि घर पर सोशल डिस्टेंसिंग का अच्छे से ख्याल रखा जा रहा है। हाल ही में हिमांश का कोरोना के कुछ लक्षण महसूस हुए तो उन्होंने तुरंत अपना टेस्ट कराया,जिसकी रिपोर्ट इस बार पॉजिटिव आई है।
1599290241 9
 हिमांश ने खुद से दी जानकारी

बता दें कि एक्टर ने खुद बताया कि कोरोना वायरस हो गया है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। उन्होंने लिखा भगवान की कृपा और आप लोगों की दुआओं से मेरा परिवार ठीक होने की दिशा में बढ़ रहा है। हम कई बार सोचते हैं कि हमारे पास सबसे अच्छी इम्यूनिटी है, मेरे साथ कुछ नहीं होगा, हम लोग योद्धा हैं और हमें लगता है कि हम बहुत सावधानी बरतते हैं। लेकिन ऐसा होता नहीं है।
 

आगे हिमांश ने लिखा मेरे माता-पिता और बहन के बाद मेरे अंदर भी कोरोना के लक्षण दिखाई देने लगे, जिसके बाद मैंने दोबारा कोरोना की जांच कराई और इस रिपोर्ट में मैं पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं जरा भी नहीं डरा हूं, क्योंकि रिकवरी रेट काफी ज्यादा है। लेकिन मैं आप सब को बताना चाहता हूं कि इस वायरस को हर कोई अपने हिसाब से लेता है। मैं इस वायरस को हल्के में नहीं लेता हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि यह आप में से किसी के पास न पहुंचे। इसके साथ ही हिमांश ने घरेलू नुस्खा भी साझा किया है।
1599290285 10
बता दें कि एक्टर हिमांश कोहली ने फिल्म यारियां से बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान कायम की है। इस फिल्म में हिमांश का अंदाज लोगों को खूब भाया। वहीं एक्टर मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ से साथ रिलेशनशिप को लेकर भी खूब चर्चा में रहे थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।