इस कॉरियोग्राफर के प्यार में एक्ट्रेस गौहर खान हुई दीवानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस कॉरियोग्राफर के प्यार में एक्ट्रेस गौहर खान हुई दीवानी

NULL

बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्ररी है यहां पर कभी भी किसी का भी रिश्ता किसी के साथ जुड़ जाता है। बॉलीवुड में रिशते बनते और बिगड़ते हुए जरा सी भी देर नहीं लगती है। मीडिया खबरों की मानें तो पिछले कुछ समय से सिंगल गौहर खान को एक नया प्यार मिल गया है।

Gauhar Khan

गौहर अब सिंगल बिल्कुल भी नहीं हैं उन्हें दोबारा से प्यार मिल गया है। खबरों की मानें तो गौहर आजकल कॉरियोग्राफर को डेट कर रही हैं। खबरों की मानें तो गौहर आजकल कॉरियोग्राफर मेलविन लुईस को डेट कर रही हैं।

melvin and gauhar

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गौहर और मेलविन आजकल एक-दूसरे के साथ बहुत ज्यादा टाइम स्पेंट कर रहे हैं।

8 45

गौहर और मेलविन दोनों को एक-दूसरे की कंपनी काफी पंसद आ रही है। दोनों एक-दूसरे के साथ काफी कंफर्टेबल भी हैं।

4 88

गौहर और मेलविन दोनों ने एक साथ एक डांस वीडियो में भी काम किया है। आजकल सोशल मीडिया पर गौहर अपनी और मेलविन की फोटो पोस्ट करती ही रहती हैं।

5 85

गौहर पिछले लंबे समय से सिंगल थीं लेकिन अब उन्हें मेलविन के रूप में अपना नया प्यार मिल गया है। गौहर का अफेयर टीवी एक्टर कुशाल टंडन के साथ भी चला था।

6 64

दोनों ने बिग बॉस के घर में डेटिंग शुरू कर दी थी । कुशाल से ब्रेकअप के बाद पिछले वक्त में गौहर का नाम सनम तेरी कसम के एक्टर हर्षवर्धन राणे और सिंगर रुपिन पाहवा के साथ जुड़ा था ।

7 60

कहा तो ये भी गया कि जैकी भगनानी के साथ भी गौहर की नजदीकियां बढी थी । लेकिन अब मेलविन के साथ गौहर का नाम जुड़ रहा है । फिलहाल देखते हैं कि क्या वाकई में दोनों के बीच कुछ है ।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।