48 की उम्र में अलविदा कह गए एक्टर-डायरेक्टर Manoj Bharathiraja, फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

48 की उम्र में अलविदा कह गए एक्टर-डायरेक्टर Manoj Bharathiraja, फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम

48 साल की उम्र में एक्टर-डायरेक्टर मनोज भरतिराजा का निधन

तमिल फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर भारती राजा के बेटे और एक्टर मनोज भारतीराजा का 48 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। मनोज ने 1999 में ‘ताज महल’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और ‘मार्गाजी थिंगल’ से निर्देशन में कदम रखा। उनके निधन पर फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज तमिल फिल्म डायरेक्टर भारती राजा के बेटे और एक्टर मनोज भारती का मंगलवार शाम दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह सिर्फ 48 वर्ष के थे। इंडस्ट्री के सूत्रों ने बताया कि मनोज भारती का कुछ महीने पहले दिल का ऑपरेशन हुआ था और वह स्वस्थ हो रहे थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी नंदना और दो बेटियां अर्शिता और मथिवाधानी हैं।

मनोज ने अपने एक्टिंग की शुरुआत वर्ष 1999 में रोमांटिक ड्रामा ‘ताज महल’ से की थी, जिसे उनके पिता भारती राजा ने निर्देशित किया था। इस फिल्म में रिया सेन मुख्य भूमिका में थीं और इसे मशहूर निर्देशक मणिरत्नम ने लिखा था। इसमें ए.आर. रहमान का संगीत और बी. कन्नन तथा मधु अंबट की सिनेमैटोग्राफी थी।

‘अली अर्जुन’-‘विरुमन’ जैसी फिल्मों में आए नजर

मनोज भारती ने ‘ताज महल’ के बाद कई फिल्मों में एक्टिंग की. उनकी कुछ अन्य फिल्में, जिनके लिए उन्हें सबसे ज्यादा याद किया जाएगा, उनमें ‘कदल पूकल’, ‘अली अर्जुन’, ‘विरुमन’ और ‘मानाडु’ शामिल हैं.

20 साल तक एक्टिंग फिर डायरेक्शन में भी जमाए कदम

तमिल फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 20 साल तक एक्टर रहने के बाद, 2023 में मनोज भारती ने ‘मार्गाजी थिंगल’ के साथ निर्देशन में कदम रखा. इस फिल्म में उनके पिता भारती राजा मुख्य भूमिका में थे साथ ही नए कलाकार श्याम सेलवन और रक्षणा भी थे. फिल्म का संगीत इलैयाराजा ने दिया था. कई राजनीतिक नेताओं, एक्टर्स और फिल्म इंडस्ट्री के पेशेवरों ने अभिनेता और निर्देशक के आकस्मिक निधन पर दुख जताया है.

खुशबू सुंदर ने मनोज भारतीराजा के निधन पर जताया शोक

मनोज भारतीराजा के निधन पर मशहूर हस्तियों ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया. खुशबू सुंदर ने एक्स पर लिखा, ‘यह सुनकर बेहद सदमा लगा कि मनोज अब हमारे बीच नहीं हैं. उनका असामयिक निधन दुखदायी है. वह सिर्फ 48 साल के थे. भगवान उनके पिता थिरु #Bharathiraaja एवीएल और उनके परिवार को इस असहनीय दर्दनाक नुकसान से उबरने की शक्ति दें. आप बहुत याद आएंगे मनोज. आपकी आत्मा को शांति मिले.ओम शांति.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।