एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना के चलते हुआ निधन, शोक में डूबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना के चलते हुआ निधन, शोक में डूबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से अब एक बुरी खबर सामने आई है। कोरोना महामारी के चलते अब एक और मशहूर

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से अब एक बुरी खबर सामने आई है। कोरोना महामारी के चलते अब एक और मशहूर सितारा हमे अलविदा कह गया है। फेमस एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल का 52 साल की उम्र में कोरोना से निधन हो गया। आपको बता दे, बिक्रमजीत सेना से रिटायर थे और साल 2003 से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा बने थे। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों और टीवी शोज में काम किया था। टीवी शोज की बात करें तो बिक्रमजीत ने सियासत, दिल ही तो है, दिया और बाती हम और नमक हराम जैसे शोज में काम किया था। 
1619853166 bikramjeet kanwarpal 1200
वही बात करें बड़े पर्दे की तो बिक्रमजीत मर्डर 2, डेंजरस इश्क, हे बेबी, शौर्य, आरक्षण, जंजीर, हाईजैक, रॉकेट सिंह, जब तक है जान और द गाजी अटैक जैसी फिल्मों में नज़र आए थे। बता दें कि एक्टिंग की दुनिया में काम करना बिक्रमजीत का सपना था इसीलिए सेना में नौकरी करने के बाद वो सीधे फिल्म और टीवी जगत में आ गए थे। लेकिन अब उनके निधन के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गयी है।

बिक्रमजीत के निधन की खबर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट कर एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा- ‘सुनकर दुख हुआ। आज सुबह मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल का कोविड से निधन हो गया। एक रिटायर्ड आर्मी अफसर, कंवरपाल ने कई फिल्मों और टीवी सीरियल में सपोर्टिंग रोल किये थे। उनके परिवार और करीबी लोगों के प्रति मेरी संवेदना।’

वही, विक्रम भट्ट ने लिखा- ‘मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन हो गया। इस महामारी ने उन्हें हमसे छीन लिया। मैंने उनके साथ कई फिल्में की थीं। प्रत्येक जीवन जो हम खो देते हैं वो केवल एक नंबर नहीं है। हम इसे एक नंबर बनने नहीं दे सकते। हर एक का विशेष मित्र, उनकी आत्मा को शांति मिले।’

इसके साथ ही फिल्म और टीवी एक्टर रोहित रॉय ने भी बिक्रमजीत के दुनिया से जाने पर दुख जताया है। टीवी एक्टर्स छवि मित्तल भी इस खबर को सुनकर दुखी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया आकउंट पर एक्टर की फोटो शेयर कर उन्हें याद किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।