एक्टर अरुण बाली को हुई ये रेयर लॉन्ग टर्म बीमारी, हॉस्पिटल में एडमिट हुए एक्टर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक्टर अरुण बाली को हुई ये रेयर लॉन्ग टर्म बीमारी, हॉस्पिटल में एडमिट हुए एक्टर

सीनियर एक्टर अरुण बाली से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। एक्टर अरुण बाली की तबीयत ठीक

टीवी से लेकर बॉलीवुड तक पर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले सीनियर एक्टर अरुण बाली अचानक से खबरों में आ गए है। आपको बता दे, वो अब तक कई बड़े शोज का हिस्सा रहे है साथ ही ‘3 इडियट्स’, ‘केदारनाथ’ और ‘पानीपत’ जैसी कई फिल्मों में भी काम कर चुके है। लेकिन अब उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। एक्टर अरुण बाली की तबीयत ठीक नहीं चल रही है। 79 साल के एक्टर एक एक रेयर लॉन्ग टर्म न्यूरोमस्कुलर नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं। जिसके चलते उन्हें हीरानंदानी हॉस्पिटल में ऐडमिट कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
1642835324 arun bali hospitalised main
आपको बता दे, अरुण एक रेयर बीमारी का शिकार हुए हैं और उन्हें बोलने में दिक्कत हो रही है। फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। वही, CINTAA की मेंबर नूपुर अलंकार, जो अरुण बाली को सालों से जानती हैं, वो उनसे फोन पर बात कर रही थीं, जब उन्हें महसूस हुआ कि उनकी स्पीच में कुछ दिक्कत है, अरुण ठीक तरह से बोल नहीं पा रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए नूपुर ने कहा, ‘मैं अरुण बाली सर के साथ कॉल पर थी, जब मुझे लगा कि उनकी स्पीच में कुछ गड़बड़ है और मैंने उन्हें बताया। इसके बाद मैंने उनके बेटे अंकुश से कांटेक्ट करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो पाई। फिर मैंने राजीव मेनन को फोन किया, जो अंकुश के सहयोगी हैं और उनका दूसरा नंबर मिला और मैंने उन्हें सलाह दी कि अरुण सर को तुरंत अस्पताल ले जाएं।’
1642835341 capture
अरुण बाली की बेटी ने बाद में नूपुर को बताया कि उन्हें मायस्थेनिया ग्रेविस डायग्नोस हुआ है, जो एक दुर्लभ ऑटोइम्यून बीमारी है। ये नर्व्स और मसल्स के बीच कम्युनिकेशन फेलियर की वजह से होती है। अपनी चिंता व्यक्त करते हुए नूपुर ने आगे कहा, ‘आज मुझे अरुण जी के नंबर से कॉल आया… वह बिल्कुल भी स्पष्ट रूप से बोल नहीं पा रहे थे। उनकी बेटी ने मुझे उनकी हालत के बारे में बताया। मैं वास्तव में चिंतित हूं। मैं उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना करती हूं।’
1642835365 arun 5
अरुण बाली के करियर की बात करें तो एक्टर ने 90 के दशक में अपनी एक्टिंग की शुरुआत की थी। एक्टर  ने राजू बन गया जेंटलमैन, खलनायक, फूल और अंगारे, आ गले लग जा, सत्या, हे राम, ओम जय जगदीश, लगे रहो मुन्ना भाई, 3 ईडियट्स, बर्फी, एयरलिफ्ट, बागी 2, केदारनाथ और पानीपत जैसी फिल्मों में काम किया है। वे कई सारे मशहूर टीवी सीरियल्स का भी हिस्सा रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।