जानिये कैसे फिल्म कारगिल गर्ल के सेट पर जान्हवी कपूर से बेहद इम्प्रेस हुए अंगद बेदी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिये कैसे फिल्म कारगिल गर्ल के सेट पर जान्हवी कपूर से बेहद इम्प्रेस हुए अंगद बेदी

जाह्नवी कपूर के काम के प्रति समर्पण को देख कर अभिनेता अंगद बेदी काफी प्रभावित हैं और वह

अभिनेता अंगद बेदी जल्द ही ड्रामा फिल्म ‘कारगिल गर्ल’ में दिवंगत श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे है और इन दिनों फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है।  हाल ही में अंगद बेदी ने जान्हवी के बारे में कई दिलचस्प खुलासे किये है। 
1564051376 1
जाह्नवी कपूर के काम के प्रति समर्पण को देख कर अभिनेता अंगद बेदी काफी प्रभावित हैं और वह मानते हैं कि जाह्नवी सबसे अधिक सहज कलाकार हैं। अंगद बेदी का कहना है की जान्हवी बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस है। 
1564051385 3
अंगद और जाह्नवी ने फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू की थी और तब से दोनों का शेड्यूल काफी व्यस्त रहा। दोनों फिल्म में भाई-बहन की भूमिका निभा रहे हैं।  दोनों जल्द ही जॉर्जिया में शूटिंग करने वाले हैं। 
1564051392 4
जान्हवी कपूर के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए अंगद बेदी ने कहा , “यह तब था जब हमारे निर्देशक शरण शर्मा ने हमें अपनी पहली स्क्रिप्ट में पेश किया था। शरण चाहते थे कि हम दोनों एक फैमिली मेंबर की तरह घुलमिल जाएं। 
1564051399 6
अंगद बेदी ने आगे कहा, ” फिल्म के निर्देशक चाहते थे हम एक साथ रिहर्सल करेंगे, एक साथ भोजन करेंगे और जान्हवी अंगद के परिवार के साथ नेहा और मेहर के साथ भी समय बिताएं। 
1564051406 7
अंगद ने ये भी कहा, ” हमारे डांस रिहर्सल से पहले ही, वह अपने जूते उतार देती थी और जिस फ्लोर पर वह नाचती थी, फ्लोर पर माथा तक कर आशीर्वाद लेती थी … हमेशा सुधार और कोशिश करना चाहती थी और हर सीन कई तरीकों से शूट कर बेहतर बनाना चाहती थी। 
1564051412 janhvi angad georgia kargil1 0
आपको बात दें फिल्म कारगिल गर्ल साल 2020 के अप्रैल में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। अब देखना होगा कि अंगद और जान्हवी की ये ऑन स्क्रीन भाई बहन की जोड़ी परदे पर क्या कमाल दिखा पाती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।