एक्टर Abhay Verma ने ‘पहला नशा 2.0’ Aamir Khan को किया समर्पित, कहा- ‘पहला नशा’ सिर्फ एक गाना नहीं' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक्टर Abhay Verma ने ‘पहला नशा 2.0’ Aamir Khan को किया समर्पित, कहा- ‘पहला नशा’ सिर्फ एक गाना नहीं’

अभय वर्मा ने ‘पहला नशा 2.0’ आमिर खान को किया समर्पित

सुपरहिट फिल्म ‘मुंज्या’ और ‘द फैमिली मैन’ में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके अभय वर्मा के मुताबिक उनके म्यूजिक वीडियो का गाना ‘पहला नशा 2.0’ बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान को समर्पित है। यह गाना 1992 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ के मशहूर गीत ‘पहला नशा’ का नया वर्जन है। इसे इसी सप्ताह रिलीज किया गया है। रिलीज के बाद से ही दर्शकों में इस गाने का क्रेज देखने को मिल रहा है। म्यूजिक चैनल सारेगामा के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज के बाद गाने को महज तीन दिन में 1 करोड़ 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है।

अभय वर्मा ने कहा……

गाने के बारे में बात करते हुए अभय वर्मा ने कहा कि ‘पहला नशा’ सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि प्यार की भाषा है। उन्होंने इसे अपने आदर्श आमिर खान को श्रद्धांजलि के रूप में पेश किया है। अभय ने कहा कि इस प्रतिष्ठित गीत को फिर से बनाना उनके लिए एक सम्मान की बात है और इसे पूरी जिम्मेदारी के साथ बनाया गया है। गाने में अभय के साथ प्रगति नागपाल नजर आ रही हैं, जो इसकी गायिका भी हैं। उन्होंने कहा कि 90 के दशक के गाने आज भी लोगों के दिलों में बसे हैं और ‘पहला नशा 2.0’ में गाने का मौका मिलना उनके लिए खास अनुभव था। प्रगति ने बताया कि इस गाने को गाते और वीडियो में परफॉर्म करते हुए उन्होंने पुराने दौर के जादू को महसूस किया।

इस गाने को अमाल मलिक ने कंपोज किया है और अरमान मलिक व प्रगति नागपाल ने गाया है। इसके बोल रश्मि विराग ने लिखे हैं। ‘पहला नशा 2.0’ को भारत के प्रमुख म्यूजिक लेबल सारेगामा ने रिलीज किया है। गाने के रिलीज होते ही इसे संगीत प्रेमियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।