फिल्म छपाक के ट्रेलर रिलीज़ के बाद मेकर्स से बेहद नाराज है एसिड अटैक पीड़िता, बड़ी वजह आयी सामने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म छपाक के ट्रेलर रिलीज़ के बाद मेकर्स से बेहद नाराज है एसिड अटैक पीड़िता, बड़ी वजह आयी सामने

दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म छपाक के प्रमोशन में जुटी है। हाल ही में इस

दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म छपाक के प्रमोशन में जुटी है।  हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ, जो फैंस को काफी पसंद आया। इस फिल्म में दीपिका ने एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाया है। 
1576676886 ezgif.com webp to jpg (8)
फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद एक तरफ जहां दीपिका के अभिनय की जोरदार तारीफ हो रही है वहीं लक्ष्मी अग्रवाल फिल्म के मेकर्स से नाराज है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसिड अटैक पीड़िता फिल्म के लिए मिली फीस की रकम को लेकर खुश नहीं है। 
1576676896 ezgif.com webp to jpg (6)
दरअसल फिल्म छपाक के मेकर्स ने बतौर कॉपीराइट लक्ष्मी अग्रवाल को 13 लाख रुपये दिए गए थे। मेकर्स का कहना है जब लक्ष्मी को ये रकम दी गयी थी वो संतुष्ट थी पर अब वो और अधिक पैसों की डिमांड कर रही है। इसी वजह से लक्ष्मी का फिल्म छपाक के मेकर्स से विवाद चल रहा है। 
1576676905 ezgif.com webp to jpg (9)
फिल्म छपाक में दीपिका ने मालती नाम का किरदार निभाया है और ट्रेलर लांच के दौरान पद्मावत फेम एक्ट्रेस बेहद भावुक हो गयी थी।  फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए दीपिका की आंखे छलक आयी। दीपिका का कहना था कि ये फिल्म और किरदार मेरे दिल के बहुत करीब है। 
1576676910 ezgif.com webp to jpg (7)
दीपिका ने ये भी कहा कि एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी से मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है। फिल्म की टीम ने पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी से इस कहानी को लोगों के सामने लाने की कोशिश की है। दीपिका ने ये भी बताया कि जब लक्ष्मी ने उन्हें मालती के किरदार में देखा तो उन्हें लगा था जैसे वो खुद को आईने में देख रही हो। 
1576676955 ezgif.com webp to jpg (10)
बता दें फिल्मं छपाक में दीपिका पादुकोण के साथ विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म छपाक अगले साल 10 जनवरी 2020 को देशभर के सिनेमाघरों में  रिलीज होगी।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।