एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्‍मी का खुलासा : 'छपाक' के लिए 13 लाख रुपये मिलने की खबर है झूठ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्‍मी का खुलासा : ‘छपाक’ के लिए 13 लाख रुपये मिलने की खबर है झूठ

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘छपाक’ के प्रमोशन में व्यस्त है और हाल

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘छपाक’ के प्रमोशन में व्यस्त है और हाल ही में उनकी फिल्म को लेकर एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आयी थी। बताया जा रहा था कि एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्‍मी, जिनके ऊपर ये फिल्म आधारित है, वो इस फिल्म के लिए मिली रॉयल्टी को लेकर नाखुश है। 
1577091499 100
फिल्म के ट्रेलर लांच पर दीपिका पादुकोण भावुक भी हो गयी थी और इस फिल्म के शूटिंग के दौरान एक अपने अनुभव को शेयर करते हुए उनकी आंखे भी नम हो गयी थी। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। 
1577091506 200
जहां एक तरफ फिल्म में दीपिका के परफॉरमेंस को लेकर तारीफ की जा रही है वहीं दूसरी और लक्ष्मी अग्रवाल की नाराजगी की खबर बेहद हैरान कर देने वाली थी।  बताया जा रहा था एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्‍मी को इस फिल्म के लिए करीब 13 लाख रूपए दिए गया है। 
1577091511 103
अब लक्ष्मी ने खुद सामने आकर इस खबर का खंडन किया है और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस खबर का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए, इसे सिरे से नकार दिया है। इस पोस्‍ट पर लक्ष्‍मी ने लिखा, ‘यह बिल्‍कुल झूठी खबर है।’ साथ ही लक्ष्मी का कहना है वो इस खबर से काफी परेशान है। 

बता दें, फिल्म छपाक की कहानी लक्ष्मी अग्रवाल (एसिड सर्वाइवर) की जिंदगी पर ही आधारित है। फिल्म में दीपिका ने लीड किरदार निभाया है जिसका नाम मालती है। एसिड अटैक के बाद इस किरदार की जिंदगी किस तरह बदल जाती है , यही इस फिल्म की कहानी है। 

फिल्म में अभिनेता विक्रांत मेस्सी भी अहम किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन मेघना गुलज़ार ने किया हैं। ये फिल्म 10 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।