एक फिल्म से रातों-रात स्टार बनी एक्ट्रेस पर प्रेमी के एसिड अटैक ने किया तबाह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक फिल्म से रातों-रात स्टार बनी एक्ट्रेस पर प्रेमी के एसिड अटैक ने किया तबाह

NULL

जब इन्होने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा तो हर कोई इनकी खूबसूरती का दीवाना था, चेहरे पर गज़ब का नूर और कमाल का अभिनय। पहली ही फिल्म ने इन्हे रातों-रात सुपर स्टार बना दिया। पर शायद इनकी किस्मत में स्टारडम कुछ ही दिनों का मेहमान था क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री में चंद दिन की चकाचौंध के बाद इनके जीवन में ऐसी भयावह घटना हुई जिसने इनकी जिंदगी पर ऐसा ग्रहण लगा दिया की सब ख़तम हो गया।

1 760हम बात कर रहे है पाकिस्तानी एक्ट्रेस ‘अंदलीब’ के बारे में आपने शायद इनके बारे में ज्यादा नहीं सुना होगा। पर इनकी कहानी दिल को पिघला देने वाली है और उस दर्द को बयान करती है जो इन्होने झेला है। वर्ष 1996 में फिल्म घूंघट के साथ इन्होने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और दुनिया भर में इसे पसंद किया गया।

2 417इसके बाद उन्होंने सफलता की वो ऊंचाइयां देखी जो किस्मत वालों को ही नसीब होती है। इसी बीच उनकी निजी जिंदगी में एंट्री हुई सियालकोट के बिजनेसमैन हनीफ गुमान की जिनसे उन्हें प्यार हो गया पर ये रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया और दोनों कुछ समय बाद अलग हो गए।

4 275इसके बाद अंदलीब तो अपने करियर को आगे बढ़ाने में व्यस्त हो गयी पर हनीफ उन्हें भूल नहीं पायी और जब उनकी कई कोशिशों के बाद अंदलीब उनकी जिंदगी में वापस नहीं आयी तो हनीफ ने उनसे बदला लेने के लिए ऐसा खतरनाक प्लान बनाया जो इस फिल्म स्टार की जिंदगी बर्बाद कर गया।

5 206उन्होंने एक पार्टी के दौरान अंदलीब पर तेज़ाब फेंक दिया जिससे इस एक्ट्रेस का चेहरा बुरी तरह जल गया। कई प्लास्टिक सर्जरी के बाद भी वो ठीक नहीं हो पायी। उन्हें इस सदमे से उबरने में काफी वक्त लगा और उन्होंने फ़िल्मी दुनिया से दूरी बना ली।

3 343आज अंदलीब एक खुशहाल शादीशुदा जीवन व्यतीत कर रही है पर पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री ने ऐसा सितारा खो दिया जो शायद पाकिस्तानी सिनेमा को अलग ऊंचाई पर ले जा सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।