टॉलीवुड एक्टर साई धरम तेज के साथ हादसा, बाइक दुर्घटना के बाद ऐसी हुई हालत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टॉलीवुड एक्टर साई धरम तेज के साथ हादसा, बाइक दुर्घटना के बाद ऐसी हुई हालत

टॉलीवुड एक्टर साई धरम तेज के साथ एक बड़ा हादसा हो गया। उनके साथ शुक्रवार की रात को

टॉलीवुड एक्टर साई धरम तेज के साथ एक बड़ा हादसा हो गया। उनके साथ शुक्रवार की रात को बाइक दुर्घटना हो गई जिसके बाद उन्हें तुरंत पास के एक अस्पताल ले जाया गया। बता दें कि ये घटना दुर्गमचेरुव केबल ब्रिज के पास हुई। खबरों की मानें तो साई एक स्पोर्ट्स बाइक चला रहे थे और कीचड़ की वजह से वो फिसल गए और दुर्घटना हो गई। उन्होंने हेलमेट पहना हुआ था इससे उनके सिर पर चोट नहीं लगी। हालांकि शरीर पर चोट लगने के कारण उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और सही इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। 
1631348910 sai dharam tej accident hyderabad
उनके एक्सीडेंट की खबर सामने आने के बाद से फैंस काफी परेशान हो रहे थे वहीं उनकी टीम ने एक बयान जारी कर बताया है कि साई बिल्कुल ठीक हैं। साई की टीम ने कहा कि, ‘एक्टर बिल्कुल ठीक हैं और धीरे- धीरे और ठीक हो रहे हैं। चिंता करने की कोई बात नहीं हैं। अस्पताल में उनकी देखभाल की जा रही है। स्थिर होने के बाद उन्हें इलाज जारी रखने के लिए अपोलो अस्पताल में शिफ्ट किया गया’। बता दें कि साई की आंखों, छाती और कमर के दूसरे हिस्से पर काफी चोटें लगी हैं। 
1631348825 pjimage 2021 09 11t062054 1631321468
उनकी दुर्घटना की खबर सुनते ही परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे। वही, पुलिस ने कहा है कि केबल ब्रिज पर जा रहे साई धरम तेज की बाइक फिसल गई थी। हालांकि इस दुर्घटना में किसी और को चोट नहीं आई है। उन्होंने हेलमेट भी पहन रखा था और शराब नहीं पी थी। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी और दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि साई के दिमाग पर कोई गहरी चोट नहीं लगी है और उन्हें अभी किसी सर्जरी की भी जरूरत नहीं है।
1631348571 a208c4fbcfe398c41e49dc8be3b9e046 original
अपोलो हॉस्पिटल ने उनका हेल्थ बुलेटिन जारी किया है। अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टरों का कहना है कि एक्टर के आंख के पास, सीने में और पेट में चोटें आई हैं, हालांकि अब वे खतरे से बाहर हैं। इस एक्सीडेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।