अभिषेक ने ऐश से तलाक लेने पर किया ट्वीट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अभिषेक ने ऐश से तलाक लेने पर किया ट्वीट

NULL

बॉलीवुड की ऐसी नगरी जहां ब्रेकअप और पेचअप रोज की आम बात है। आये दिन ये खबरे आना कोई बडी बात नहीं है लेकिन देखा जाए तो परदे के पीछे भी इन स्टार्स की अपनी अलग दुनिया है जिसे वो पर्सनल ही रखते हैं।

1 184

Source

हाल ही में ऐश्वर्या  और अभिषेक के बच्चन की तलाक की खबर बहुत ही जोरो शोरो से चर्चा में है। ज्यादातर सोशल साइट पर इन दोनो के डाइवोर्स की खेबरे फै ली हुई है जिसमें यह कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या  राई बच्चन अलग घर में रहना चाहती है फिर बोला गया कि कामयाबी और जूनियर बच्चन की असफलता को इनकी तलाक की कड़ी से जोड़ा गया।

1 186

source

इन फैल रही अफवाहों में से एक सच्चार्ई सामने आर्ई अभिषेक ने जिस अंदाज में ट्वीट किया वो काफी मजेदार था जो खुद अभिशेष ने पोस्ट की है जी हॉ अभिषेक ने खुद ट्वीट करते हुए कहा कि मैंने विश्वास कर लिया की मैं तलाक ले रहा हूॅ अच्छा किया आप लोगों ने मुझे यह बता दिया वरना तो मुझे खुद यह नहीं पता चलता कि मेरा तलाक लेने वाला हॅू और अब आप लोग मुझे यह भी बता देना कि मैं दुबारा शादी कब करने वाला हूँ ,धन्यवाद बेवकूफ लोग।

ये ट्वीट तलाक की सारी अटकलों को खारिज करता दिख रहा है। फिलहाल तो अभिषेक सबकी बोलती बंद कर चुके हैं और बाकि अब आने वाले समय में पता चलेगा कि इनका रिश्ते में क्या नया मोड़ आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।