BB OTT 2 से बाहर आते ही अस्पताल में एडमिट हुए Abhishek Malhan, शो से मिली हार के बाद कह दी ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

BB OTT 2 से बाहर आते ही अस्पताल में एडमिट हुए Abhishek Malhan, शो से मिली हार के बाद कह दी ये बात

बिग बॉस ओटीटी का कल आखिरकार समापन हो गया हैं। जहां शो को फाइनली अपना विनर मिल गया।

बिग बॉस ओटीटी का कल आखिरकार समापन हो गया हैं। जहां शो को फाइनली अपना विनर मिल गया। घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आए एलवीश यादव ने बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम कर ली हैं। एलवीश यादव ने बिग बॉस के इतिहास में वोटिंग के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जहां यूट्यूबर को भारी तादाद में वोट मिले जिसके बाद बिग बॉस ओटीटी में पहले वाइल्ड कार्ड विनर बनकर इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया हैं। 
1692083797 [image] 1188788
हालांकि एलवीश यादव को शो में एक और यूट्यूबर अभिषेक मल्हान ने एलवीश को कड़ी टक्कर दी हैं। जहां दोनों को बीच शुरू से ही तगड़ा कम्पटीशन देखने को मिल रहा हैं। ऐसे में अभिषेक मल्हान बिग बॉस ओटीटी 2 में पहले रनरअप रहे। हालांकि फिनाले की रात अभिषेक मल्हान के लिए काफी भारी पड़ता हुआ दिखा। 
1692083821 [image] 8234716
दरअसल, बिग बॉस ओटीटी 2 के फिनाले वीक में अभिषेक मल्हान की तबीयत काफी बिगड़ गई थी, जिस वजह से उन्हें फिनाले से सिर्फ एक दिन पहले अस्पताल भी ले जाया गया। ग्रैंड फिनाले की शुरुआत में भी अभिषेक नजर नहीं आए थे। वह आधा फिनाले बीत जाने के बाद शो का हिस्सा बने। 
1692084039 1692033942 whatsapp image 2023 08 14 at 10 51 18 pm
वही शो खत्म होने के बाद अभिषेक वापस से अस्पताल में एडमिट हो गए थे। वही अब हॉस्पिटल से अभिषेक ने अपनी एक वीडियो बनाई हैं। जिसमे वो अपने सभी फैंस और अपनी पांडा गैंग धन्यवाद करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में अभिषेक हॉस्पिटल के बेड पर लेटे हुए दिख रहे हैं। साथ ही उनके हाथों में इस दौरान ड्रिप भी लगी हुई है। इस वीडियो अभिषेक काफी बीमार दिख रहे थे। जहां वीडियो में सभी सभी को अपना कीमती वोट देने के लिए शुक्रिया कहते दिख रहे थे। 

इसी के साथ अभिषेक यह भी कहते दिखे की मुझे पता है कि मैं ट्रॉफी नहीं ला पाया, लेकिन आप लोगों का इतना प्यार मिला। आप जो प्यार दे रहो हो मुझे लगता नहीं इतना डिजर्व करता हूं। इस वीडियो में आगे अभिषेक मल्हान ने बताया कि मैं ग्रैंड फिनाले से सीधा ही अस्पताल आया हूं। मैं उन सबसे माफी मांगना चाहती हूं जो लोग ग्रैंड फिनाले के बाद मुझसे बात करना चाहते थे। मैं यहां से ठीक होकर सबसे बात करने की कोशिश करूंगा। हालांकि अभिषेक के चेहरे पर ट्रॉफी ना जीतने का वो दुःख साफ झलक रहा था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।