फिल्म 'King' में Shah Rukh Khan से भिड़ते दिखेंगे Abhishek Bachchan, बिग बी ने किया कंफर्म Abhishek Bachchan Will Be Seen Clashing With Shah Rukh Khan In The Film 'King', Big B Confirmed
Girl in a jacket

फिल्म ‘King’ में Shah Rukh Khan से भिड़ते दिखेंगे Abhishek Bachchan, बिग बी ने किया कंफर्म

शाहरुख खान और सुहाना खान की फिल्म ‘किंग’ को लेकर इन दिनों काफी चर्चा है। इस फिल्म के जरिए स्क्रीन पर बाप-बेटी की जोड़ी पहली बार देखने को मिलेगी और दूसरा यह कि इसमें अभिषेक बच्चन विलेन के रोल में दिखाई देंगे। इसकी जानकारी अमिताभ बच्चन ने खुद दी है।

  • शाहरुख खान की मूवी में अभिषेक बच्चन के होने की बात अमिताभ बच्चन ने किया कंफर्म
  • ‘किंग’ फिल्म में शाहरुख खान से भिड़ते दिखेंगे अभिषेक बच्च

432744632 229663250174432 8452127386631287285 n

अमिताभ बच्चन ने पुष्टि कर दी है कि उनके बेटे अभिषेक बच्चन शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ में एक्टिंग करेंगे। वह इस मूवी में विलेन के रोल में होंगे। हालांकि बीच में ये खबर थी कि शाहरुख खान विलेन बनेंगे। लेकिन अब अभिषेक के बारे में ये दावा किया गया है।

अमिताभ बच्चन ने एक्स पर किया कंफर्म

दरअसल, अमिताभ बच्चन ने एक्स पर एक ट्वीट किया और अभिषेक के एक फैन क्लब के ट्वीट को कोट किया। ट्वीट में अभिषेक के खलनायक के रूप में होने की बात कही गई है और बताया गया कि एक्टर ‘किंग’ में नेगेटिव रोल में नजर आएंगे, जिसमें शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी हैं। इंटरनेट यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, जिन्होंने अभिषेक सर को ‘ब्रीद इनटू द शैडोज’, ‘रावण’ और ‘बीबी’ में देखा है, उन्हें पता होगा कि नेगेटिव रोल में वह किस लेवल का परफॉर्मेंस दे सकते हैं। उन पर कभी शक न करें। इसके बाद बिग बी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘ऑल द बेस्ट अभिषेक.. यही समय है

288435511 176597674791837 374535180548124128 n

फिल्म की कहानी और किरदार

‘किंग’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जो गुरु और शिष्य के सफर को दिखाता है। खबरों की मानें तो, फिल्म में शाहरुख डॉन के रोल में नजर आएंगे। उनका ये रोल एक ग्रे शेड किरदार होगा। वहीं सुहाना खान किंग की शिष्या की भूमिका निभाएंगी। अभिषेक बच्चन और शाहरुख खान इससे पहले ‘कभी अलविदा ना कहना’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में साथ काम कर चुके हैं। सिद्धार्थ आनंद की प्रोड्यूस की हुई इस फिल्म को ‘सुजॉय घोष डायरेक्ट करने वाले हैं। इसे बड़े लेवल पर बनाया जा रहा है। ख़बरों क्र मुताबिक यह 2025 में स्क्रीन पर आ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।