अभिषेक बच्चन ने बताया पत्नी ऐश्वर्या के साथ क्यों काम नहीं कर पा रहे है, बताई ये वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अभिषेक बच्चन ने बताया पत्नी ऐश्वर्या के साथ क्यों काम नहीं कर पा रहे है, बताई ये वजह

जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे होने बावजूद भी इंडस्ट्री में

जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे होने बावजूद भी इंडस्ट्री में उनकी एक अलग पहचान है।  फिल्मो में उनकी परफॉर्मेंस को भले ही देर से वाह वाही मिलनी शुरू हुई हो लेकिन अभिषेक ने हमेशा ही अपनी उम्दा परफॉर्मेंस से दर्शको को इम्रेस करने की कोई कसर नहीं छोड़ी है। 
1651126980 156184853 3781568765244127 9128543051751820827 n
अभिषेक बच्चन न सिर्फ अमिताभ के बेटे बल्कि विश्वसुंदरी ऐश्वर्या राय के पति भी है। ऐश्वर्या से शादी के बाद से ही लोग हमेशा अभिषेक को सॉफ्ट टारगेट बनाते आये है। कभी उनकी एक्टिंग तो कभी ऐश्वर्या से शादी को लेकर अभिषेक ट्रोलर्स के निशाने पर ही रहते है। हालाँकि अभिषेक हमेशा ही इन ट्रोलर्स को अपने तरीके से हैंडल भी कर लेते है। लेकिन पहले अमिताभ बच्चा का  बेटा और अब ऐश्वर्या का पति कहलाये जाने के बावजूद अभिषेक काफी नरम मिजाज़ रखते है और अपना काम बड़ी ही ईमानदारी से करना जानते है।
 

 

अभिषेक और ऐश्वर्या ने साथ में यूँ तो कई फिल्मो में काम किया है , ‘ढाई अक्षर प्रेम’ के में वह दोनों पहली बार साथ नज़र आये थे।  उसके बाद दोनों ने ‘गुरु’ , ‘और ‘रावण’ जैसी फिल्मो में कमाल की साझेदारी निभाई।  फिल्मो में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद भी किया था।  अब दशकों से भी ज्यादा का टाइम हो चूका है जब उनके फैंस ने उन्हें एक साथ बड़े परदे पर देखा हो। दोनों को एक साथ काम करते देखना चाहते है दर्शक। 
1651126998 123142073 129444155292022 6853611821825882696 n
न सिर्फ दर्शक बल्कि अब अभिषेक ने भी कह दिया है की वह ऐश्वर्या के साथ काम करना पसंद करेंगे। ऐश्वर्या के साथ काम करने की बात पर अभिषेक ने कहा  “मैं उनके साथ फिर से काम करना पसंद करूँगा, लेकिन जाहिर है, सही समय पर सही स्क्रिप्ट मिलनी भी चाहिए। जब तक हमें वह नहीं मिल जाती, हम साथ में फिल्म नहीं कर सकते। लेकिन हम दोनों एक साथ काम करना पसंद करते हैं।” अपनी पत्नी की फिल्मो में एक्टिंग को लेकर अभिषेक ने कहा ‘वह उन एक्टर्स में से हैं जिनके लिए मेरे मन में बहुत रिस्पेक्ट है और जिनके साथ काम करने में मुझे मज़ा आता है। ‘
1651127014 43067395 670478770019782 6839305309521081866 n
ऐशवर्या के साथ अपने पुराने शूटिंग के दिन याद करते हुए अभिषेक ने कहा की उन्हें सेट पर ऐश्वर्या के साथ काफी मज़ा आता था वो काफी फनी है।  बात करे अभिषेक की आने वाली फिल्म की तो वह ‘ब्रेथ 3’ की तैयारियों में लगे हुए है। आपको बता दे बड़े परदे पर कुछ खास न करने वाले अभिषेक ने पिछले दो सालो में OTT में अपना काफ़ी नाम कमाया है।  उनकी वेबसिरिस को दर्शको ने काफ़ी पसंद भी किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।