Salman Khan की ‘धूम 4’ में बाइक चालने की ख्वाहिश पर अभिषेक बच्चन ने लगाई 'ब्रेक',पढ़ें पूरा मामला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Salman Khan की ‘धूम 4’ में बाइक चालने की ख्वाहिश पर अभिषेक बच्चन ने लगाई ‘ब्रेक’,पढ़ें पूरा मामला

कुछ वक्त पहले ही फिल्म धूम 4 को लेकर सुर्खियों का बाजार काफी गर्म हुआ था। सूत्रो के

कुछ वक्त पहले ही फिल्म धूम 4 को लेकर सुर्खियों का बाजार काफी गर्म हुआ था। सूत्रो के अनुसार यशराज बैनर फिल्म धूम 4 के लिए पहले Salman Khan का नाम फाइनल हो चुका है और काफी जल्दी ही फिल्म को लेकर ऐलान भी कर दिया जाएगा। सलमान खान के साथ-साथ रणवीर सिंह का नाम भी ‘धूम 4’ के साथ जोड़ा जा रहा था।

maxresdefault 3

कहा जा रहा था कि इस बार ‘धूम 4’ में Salman Khan और रणवीर आमने सामने होंगे। हालांकि इस खबर में भी कोई सच्चाई नजर नहीं आ रही है। फिल्म निर्माताओं ने सलमान खान की जगह फिल्म में अब शाहरुख खान और रणबीर कपूर को लेने का निर्णय लिया है।

Abhishek Salman Dhoom 4

सलमान खान की जगह अब ये दो सुपरस्टार्स लेंगे फिल्म में जगह

Salman Khan के साथ-साथ रणवीर सिंह का नाम भी ‘धूम 4’ के साथ जोड़ा जा रहा था। कहा जा रहा था कि इस बार ‘धूम 4’ में सलमान और रणवीर आमने सामने होंगे। हालांकि इस खबर में भी कोई सच्चाई नजर नहीं आ रही है।

dhoom4 19 1471590713 16 1505550676

फिल्म निर्माताओं ने सलमान खान की जगह फिल्म में अब शाहरुख खान और रणबीर कपूर को लेने का निर्णय लिया है। वहीं ‘धूम’ सीरीज जॉन अब्राहम, ऋतिक रोशन से होते हुए आमिर खान तक पहुंच चुकी हैं।

Dhoom4 1

बता दें कि धूम 4 को लेकर Salman Khan का कई बार नाम सामने आ चुका है लेकिन किसी न किसी कारण से बात नहीं बन पाती है। इस बात को पूर्णता विश्वास के साथ तो नहीं बोला जा सकता लेकिन कई लोगों का अंदाजा है कि मेकर्स ऐसा इसलिए नहीं कर पा रहे क्योंकि अभिनषेक बच्चन धूम सीरीज का एक अहम हिस्सा है।

1531380855 salman khan abhishek bachchan

 

फिल्म के चोर तो हमेशा ही बदलते हैं लेकिन अभिषेक बच्चन लगातार पुलिस का किरदार निभाते आ रहे हैं। ऐसे में अभिषेक को हटाकर सलमान को लाना मेकर्स के लिए आसान काम नहीं है।

maxresdefault 1 1

रिपोर्ट्स की माने तो पहले विजय कृष्ण आचार्य अपनी ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ खत्म करेंगे और उसके बाद ‘धूम 4’ पर काम शुरू करेंगे। अब यह माना जा रहा है कि धूम 4 में Salman Khan को कास्ट करना अभिषेक के कारण से पेरशानी है। क्योंकि मेकर्स भी यह जानते हैं कि अभिषेक और सलमान के बीच में ऐश्वर्या राय की वजह से 36 का आंकड़ा है।

Salman Khan birthday Aishwarya Rai Bachchan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।