बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अभिषेक बच्चन इंडस्ट्री में अपनी काबिले तारीफ एक्टिंग के लिए खूब जाने जाते हैं। वैसे फैंस भी अभिषेक की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। इन्हीं में से उनकी एक आगामी फिल्म ‘द बिग बुल’ भी है,जिसका रिलीज होने का इंतजार फैंस को काफी लंबे वक्त से है। कुछ समय पहले फिल्म का पोस्ट सामने आया था। फिल्म में अभिषेक मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।
वहीं फैंस का इंतजार खत्म होते हुए अभिषेक की इस का टीजर और फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। बता दें फिल्म का ट्रेलर फैंस 19 मार्च को देखने को मिलने वाला है। मालूम हो द बिग बुल फिल्म 1992 में हुए भारतीय स्टॉक मार्केट के सबसे बड़े स्कैम के आरोपी हर्षद मेहता पर अधारित है। हर्षद मेहता का स्टॉक मार्केट में काफी बड़ा नाम था। इन्होंने कई फाइनैंशनल क्राइम को अंजाम दिया था,जिस वजह से उसे अरेस्ट कर लिया गया था।
इस दिन होगी फिल्म रिलीज…
1987 से शुरू हुआ इस फिल्म के टीजर में कोई चश्मा लगाकर नजर आता है। फिर बैकग्राउंड में अजय देवगन की आवाज में सुनाई देता है कि छोटे घरों में पैदा होने वालों को अक्सर बड़े सपनों को देखने से दुनिया मना कर देते हैं,इस कारण ही उसने अपनी दुनिया खड़ी कर दी,’द बिग बुल’।
कूकी गुलाटी के निर्देशन में बनी बिग बुल में अभिषेक मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म को 8 अप्रैल 2021 को डिज्नी हाटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। इसका मतलब फैंस का फिल्म को लेकर बहुत जल्द ही इंतजार खत्म होने जाएगा।
फिल्म में एक ऐसे आदमी की कहानी को पेश किया गया है,जिसने भारत को सपने बेचे। फिल्म को सुपरस्टार अजय देवगन और आनंद पंडित प्रड्यूसकर रहे हैं। इस फिल्म में अभिषेक के अलावा अभिनेत्री इलियाना डीक्रूज,सोहम शाह और निकिता दत्ता भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।
अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म ‘द बिग बुल’ का टीजर रिलीज हो चुका है। वहीं फिल्म गुरू में धीरूभाई अंबानी का किरदार निभाने वाले जूनियर बच्चन अब पर्दे पर हर्षद मेहता स्कैम की याद दिलाएंगे ।इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे 1990 और 2000 के बीच जो शेयर मार्केट में स्कैम हुआ था और उसने पूरे फाइनेंशियल मार्केट को हिलाकर रख दिया था।