सिक्स पैक एब्स बनाने वाले स्टार्स पर Abhishek Bachchan ने साधा निशाना बोले- भाषा पर फोकस करो और एक्टिंग स्किल्स.. - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिक्स पैक एब्स बनाने वाले स्टार्स पर Abhishek Bachchan ने साधा निशाना बोले- भाषा पर फोकस करो और एक्टिंग स्किल्स..

बॉलीवुड में हर एक्टर और एक्ट्रेस इंडस्ट्री में चल रहे मुद्दों पर अपनी रॉय देते रहते है और

बॉलीवुड में हर एक्टर और एक्ट्रेस इंडस्ट्री में चल रहे मुद्दों पर अपनी रॉय देते रहते है और ऐसा होना अब आम बात हो गई है। वही बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जो अपने बेबाक अंदाज से इंडस्ट्री में जाने जाते है इसी के साथ अभिषेक बच्चन हर मुद्दों पर अपनी रॉय देने से पीछे नहीं हटते है। सुपरस्टार फैमिली से होने के बाद भी एक्टर डाउन टू अर्थ है इसी के साथ एक्टर्स ट्रोलर्स को हमेशा मुँह तोड़ जवाब देने से भी पीछे नहीं हटते है।
1691561277 284013067 398569882157676 661856226951278012 n
बता दे, अभिषेक बच्चन ने हाल ही में यंग एक्टर्स पर तंज कसा है जो एक्टिंग पर फोकस ना कर सिक्स पैक्स अप्स पर फोकस करते है, इसी के साथ अभिषेक ने आमिर खान की धूम-3 और दंगल का उदहारण भी दिया है।अभिषेक बच्चनसे जब मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में सवाल किया गया कि क्या वह फिल्म के लिए सिक्स पैक्स बनाएंगे?इस पर अभिषेक ने कहा- मुझे दुःख होता है जब मैं लोगों  पैक्स के लिए ऑब्सेशन देखता हूं।
1691561296 348851147 631598178555127 7614827356859944543 n
एक्टर ने आमिर खान पर भी तंज कस्ते हुए कहा कि- आमिर खान को ही देख लो वो धूम-3 में कितना फिट थे और दंगल में कितने मोटे हो गए।अभिषेक बच्चन ने आगे यंग एक्टर्स पर तंज कस्ते हुए कहा- आज के समय में सिक्स पैक्स एब्स बनाकर लोग एक्टर बनाना चाहते है ब्रो, भाषा पर फोकस करो और अपने एक्टिंग स्किल्स पर काम करो इसी से एक्टर बनते है बॉडी से एक्टर नहीं बनते।
1691561308 330282580 202314702414010 1539438425790677027 n
वही वर्क फ्रंट की बात करे तो अभिषेक बच्चन जल्द ही घूमर में नजर आने वाले है इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज़ कर दिया गया है जिसको फैंस काफी पसंद कर रहे है साथ ही आपको बता दे, इस फिल्म में अभिषेक  सैयामी खेर के साथ नजर आएंगे जिसमे को उनके कोच का किरदार निभाने वाले है।इसी के साथ ये फिल्म 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इसी के साथ अभिषेक के पास और कई प्रोजेक्ट्स है जिसको लेकर वो जल्द ही बड़ी स्क्रीन पर धमाल मचने वाले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।