ओटीटी प्लेटफार्म पर अभिषेक बच्चन का बड़ा बयान,कहा- 'सिनेमाघरों से ज्यादा ओटीटी की पहुंच' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ओटीटी प्लेटफार्म पर अभिषेक बच्चन का बड़ा बयान,कहा- ‘सिनेमाघरों से ज्यादा ओटीटी की पहुंच’

बॉलीवुड के दिग्गज स्टार कहे जाने वाले अभिषेक बच्चन इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। दरअसल

बॉलीवुड के दिग्गज स्टार कहे जाने वाले अभिषेक बच्चन इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। दरअसल लम्बे समय से अभिषेक सिनेमाघरों से दूरियां बनाए हुए हैं।  और ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्यों की अभिषेक फ़िल्में तो कर रहे हैं लेकिन उनकी फ़िल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं होकर ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो रही हैं।  हालांकि अभिषेक की फ़िल्में ओटीटी पर भी खूब धमाल मचा रही हैं।  वही अब ओटीटी पर फ़िल्में रिलीज़ होने को लेकर अभिषेक बच्चन ने एक बड़ा बयान दे दिया हैं जिसे सुन सबके होश उड़ गए हैं। 
1654591128 284351992 351829433602093 4474900204813836456 n
अभिषेक बच्चन ने दिया बड़ा बयान 
दरअसल अभिषेक बच्चन पिछले काफी समय से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अपने अभिनय का लोहा मनवा रहे हैं। उनकी आखिरी पांच फिल्में कोरोना काल में लगातार ओटीटी पर रिलीज की गई हैं। लूडो से लेकर दसवीं तक अभिषेक की सारी फ़िल्में  ओटीटी पर ही रिलीज़ हुई थी।  हलाकि कोरोना की वजह से उस वक़्त बॉलीवुड की अधिकांश फिल्मे  ओटीटी पर रिलीज़ हो रही थी।  लेकिन अब जब स्तिथि सामान हो गयी हैं और परदे पर अपनी फिल्म को रिलीज़ को मोटी रकम भी कमा रहे हैं।  ऐसे में अभिषेक बच्चन को ओटीटी पर उनकी फिल्में रिलीज होने का जरा दुख नहीं है।
1654591157 278667919 392385069397135 8890146988002026936 n
अभिषेक ने ओटीटी को बताया सिनेमाघरों से बेहतर 
दरअसल हल ही में दिए एक इंटरव्यू में अभिषेक ने अपने ओटीटी के सफर के बारे में खुलकर बात करते हुए कई चीजों से पर्दा उठाया। वही अभिषेक से पूछा गया कि क्या उन्हें कभी फर्क पड़ा है कि उनकी फिल्मों को बड़े पर्दे की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है। इसका जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा,” मैं एक एक्टर हूं। मेर काम एक्टिंग करना है। इस बात को कोई झुठला नहीं सकता कि हम सभी को बड़े पर्दे पर काम करना बहुत पसंद है, लेकिन मुझे लगता है कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर होना बहुत फायदेमंद होता है। क्योंकि ओटीटी की पहुंच ,सिनेमाघरों के मुकाबले कई ज्यादा लोगों तक है।”  
1654591196 278803181 521587319622811 3254771290812498149 n
ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्म को मिलती हैं ज्यादा सफलता
1654591232 278494134 4656945497743070 3438930851948411982 n
वही अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अभिषेक ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का शुक्रिया अदा करना नहीं भूले। उनका मानना है कि फिल्म अब ज्यादा दर्शकों तक पहुंच पाती है और इन दर्शकों में भारत के इंटीरियर पार्ट्स में रहने वाले लोग भी हैं। साथ ही अभिषेक ने इस बात का जिक्र भी किया की कितनी अच्छ बात हैं की  ओटीटी प्लेटफार्म पर बॉक्स ऑफिस की तरह आकड़े नहीं दर्शाते। जिसके कारन अभिनेताओं और कलाकारों का हौसला बना रहता हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।