बॉक्स ऑफिस फेलियर पर Abhishek Bachchan ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'हर प्रोजेक्ट पर हमें बेस्ट देना चाहिए' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉक्स ऑफिस फेलियर पर Abhishek Bachchan ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘हर प्रोजेक्ट पर हमें बेस्ट देना चाहिए’

अभिनेता अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म घूमर को लेकर सुर्ख़ियों में चल रहे है ये

बॉलीवुड में हर एक्टर और एक्ट्रेस इंडस्ट्री में चल रहे मुद्दों पर अपनी रॉय देते रहते है और ऐसा होना अब आम बात हो गई है। वही बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जो अपने बेबाक अंदाज से इंडस्ट्री में जाने जाते है इसी के साथ अभिषेक बच्चन हर मुद्दों पर अपनी रॉय देने से पीछे नहीं हटते है। सुपरस्टार फैमिली से होने के बाद भी एक्टर डाउन टू अर्थ है इसी के साथ एक्टर्स ट्रोलर्स को हमेशा मुँह तोड़ जवाब देने से भी पीछे नहीं हटते है।
1692266741 [image] 6325237
अभिनेता अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म घूमर को लेकर सुर्ख़ियों में चल रहे है ये फिल्म 18 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज़ होने वाली है इस फिल्म में अभिषेक के साथ सैयामी खेर लीड रोल में नजर आने वाली है।इस फिल्म के साथ अभिषेक बचन बड़े परदे पर वापसी करने वाले है।अभिषेक बच्चन के करियर के बात करे तो फिल्मी करियर में एक्टर ने कई हिट फिल्मे और फ्लॉप फिल्मे दी है।उनकी साल 2004 में आई फिल्म धूम काफी हिट साबित हुई थी।
1692266758 [image] 1084367
हाल ही में अपनी फिल्म के प्रोमशन के दौरान एक्टर ने अपनी फ्लाप फिल्मों के बारे में बात की है।मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अभिषेक ने कहा- मैं उस घर में बड़ा हुआ हूं जहां पिता के साथ 17 हिट फिल्में दी है।जिसमें से चार एक ही महीनें में रीलिज होने को तैयार थी।एक्टर ने कहा- मेरी पहली हिट फिल्म के बाद धूम की आदित्य चोपड़ा ने सक्सेस पार्टी दी थी।
1692266799 [image] 1531582
अभिषेक ने आगे कहा कि कोई एक्टर कितनी हिट या फ्लाप फिल्में दे..उसमें ये याद रखना जरूरी होता है कि वह प्रोजेक्ट में बेस्ट दे और उसके बाद दूसरे पर ध्यान दे।एक्टर ने आगे कहा कोई भी आपसे यही कहेगा कि जब आपकी फिल्म हिट होती है तो यह सबसे अद्भुत एहसास होता है।एक्टर ने कहा आप जानते है कि हलाकि ये ज्यादा समय के लिए नहीं रहने वाला है, यह हो चूका है।
1692266812 [image] 6668159
आगे अभिषेक बच्चन ने अपनी फिल्मो के बारे में बात करते हुए ये भी कहा मैंने लगातार कई हिट फिल्म दी है ऐसा इंसान को कभी नहीं सोचना चाहिए अगर आप ऐसा सोचोगे तो आपको हर फिल्म में अपना बेस्ट देकर हर फिल्म को हिट बनाना होगा साथ ही हर फिल्म के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।बता दे, अभिषेक बच्चन ने अपने करियर के बारे में बात करते हुए लोगों को मेहनत करने और अपने फेलियर पर बात करते हुए ये भी कहा- कि हमे अपने हर प्रोजेक्ट पर बेस्ट देना चाहिए।
1692266849 [image] 9344827
बता दें, अभिषेक बच्चन ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट और फ्लाप फिल्में दी है इसी के साथ एक्टर की फिल्म घूमर जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, इस फिल्म के साथ एक्टर काफी सालों बाद बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले है अब देखना होगा फैंस इस फिल्म को कितना पसंद करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।