महिला ने पूछा – आराध्या स्कूल नहीं जाती? अभिषेक ने दिया मुंह तोड़ जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महिला ने पूछा – आराध्या स्कूल नहीं जाती? अभिषेक ने दिया मुंह तोड़ जवाब

NULL

बॉॅलीवुड के जाने-माने एक्टर अभिषेक बच्चन एक पब्लिग फिगर और अभिनेता होने से पहले वह 6 साल की बेटी आराध्या बच्चन के पिता हैं। अभिषेक को बिल्कुल पसंद नहीं है कि कोर्ई भी उनके परिवार को लेकर ऐसी-वैैसी बात बोल देता है तो फिर वह उसे कभी छोड़ते नहीं है। फिर तो वह ऐसे-ऐसे रिप्लाई करते हैं जिसे सुनकर सामने वाले का मुंह ही बंद हो जाता है।

Abhishek family

हाल ही में एक ऐसा ही मामला हुआ जब एक महिला ने आराध्या को ट्रोल कर दिया। शेरियन पटेदियन नाम की एक यूजर ने 4 दिसंबर को ट्विट करते हुए कहा कि अभिषेक बच्चन क्या तुम्हारी बच्ची स्कूल नहीं जाती है? मैं सोचती रहती हूं कि ऐसा कौन सा स्कूल है जो आपके बच्चे को मां के साथ या दूसरी ट्रिप पर जाने की इजाजत देता है। या आप लोग बिना दिमाग वाली ब्यूटी को लेकर जा रहे हैं। हमेशा एक घमंडी मां के हाथों में हाथ डालकर। उसका बचपन सामान्या नहीं है।

5 123अभिषेक बच्चन ने उस महिला के ट्विट का जवाब देते हुए लिखा कि मैडम जहां तक मैं जानता हूं ज्यादातर स्कूल वीकेंड में बंद हो जाते हैं। वो वीकडेज में स्कूल जाती है। शायद आपको अपनी ट्विट की स्पेलिंग पर ध्यान देने की जरुरत है।

Abhishek

इसके बाद शेरियन ने इसके जवाब में लिखा कि हां स्पेलिंग, जवाब के लिए शुक्रिया। बहुत से लोगों को ऐसा लगता है लेकिन उनके अंदर कुछ कहने की हिम्मत नहीं है। शायद आप लोग एक सामान्य बच्चे के तौर पर उसकी तस्वीर पोस्ट करेंगे ना कि हमेशा अपनी मां की बाहों में घूमने वाली।

3 162

महिला ने अपने दूसरे ट्विट में लिखा कि शायद कुछ टाइपिंग मिस्टेक होंगी। मैं भारत से नहीं हूं इसलिए मुझे नहीं पता कि स्कूल बंद होते हैं। खैर जवाब के लिए शुक्रिया।

4 138

अभिषेक के महिला को इस तरह से जवाब देने से यह बात तो पता लगती है कि उन्हें अपनी पत्नी और बेटी दोनों पर बहुत गर्व है।

Abhishek family

अभिषेक ने अपने एक इंटरव्यू में भी यह कहा था कि जब वो मां बनीं तो उनका कैरियर बैकस्टेज पर चला गया था। आज वो आराध्या के लिए सबकुछ करती है।

Abhishek family

वो एक सुपरमॉम हैं। आराध्या के जन्म के बाद मीडिया ने उनके बढ़े हुए वजन पर बहुत कुछ लिखना शुरू हो गए थे।

लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।