बेटे के सपोर्ट में उतरी अभिनव कोहली की मां, कहा- बहू श्वेता तिवारी लेना चाहती थी तलाक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बेटे के सपोर्ट में उतरी अभिनव कोहली की मां, कहा- बहू श्वेता तिवारी लेना चाहती थी तलाक

टीवी की मशहूर टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने उनके दूसरे पति अभिनव कोहली पर

टीवी की मशहूर टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने उनके दूसरे पति अभिनव कोहली पर मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। कुछ दिन पहले श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली को लेकर मीडिया में यह खबरें आ रहीं थीं कि घरेलू हिंसा की शिकायत श्वेता ने अभिनव के खिलाफ करवाई है। 
1565693613 abhinav shweta 1
खबरों में यह बताया जा रहा था कि अभिनव ने नशे की हालत में पलक को मारा और अश्लील टिप्पणी भी की थी। अभिनव के गिरफ्तार होने के बाद पलक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट लिखते हुए अपने ऊपर हुए अत्याचारों की पूरी सच्चाई बताई। उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा का शिकार मेरी मां नहीं बल्कि मैं हुई हूं। 
1565693735 shweta palak 1
श्वेता और अभिनव ने अब तक इस पूरे मामले में कुछ नहीं कहा है। लेकिन अब अभिनव के सपोर्ट में उनकी मां आईं हैं और इस मामले पर बात करते हुए बयान दिया है। एक वेबसाइट को अभिनव की मां ने इंटरव्यू देते हुए बताया है, मेरे बेटे और श्वेता तिवारी के बीच चीजें हम चाहते हैं कि बेहतर हो जाए।हम यह सब अपने पोते रेयांश के लिए करना चाहते हैं क्योंकि वह बहुत ही छोटा है और मानसिक रूप से वह परेशान हो ऐसा मैं बिल्‍कुल नहीं चाहती हूं। अपने बच्चों के लिए अभिनव बहुत कुछ कर रहा है और बच्चे के दिमाग क हम प्रभावित नहीं करना चाहते हैं। रेयांश बहुत छोटा है। एक दिन जरूर मेरे बेटे अभिनव की सच्चाई सबके सामने आएगी कि उसने अपने दोनों बच्चों के लिए कितना बलिदान दिया है। 
1565693793 abhinav
अभिनव की मां ने आगे बात करते हुए बताया, पिछले दो सालों से अभिनव और श्वेता के बीच में रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे हैं, लेकिन चीजों काे सुलझाने की कोशिश अभिनव ने की है। अभिनव श्वेता के साथ रहना चाहता था, क्योंकि रेयांश बहुत ही छोटा था और उसका सपना था कि वह एक ही छत के नीचे अपने दोनों बच्चों के साथ रहे। हालांकि उन दोनों के बीच चीजें सही नहीं हुईं। पलक की देखभाल अभिनव तब से कर रहे हैं जब वह छोटी बच्ची थी और श्वेता के पहले पति राजा चौधरी ने पलक को छोड़ दिया था। 
1565693268 abhinav shweta
अभिनव की मां ने कहा, श्वेता जब बिग बॉस हाउस में गई थीं उस दौरान श्वेता की मां को किसी काम से अपने शहर जाना पड़ गया था तब पलक को उस समय अभिनव ने ही संभाला था। उसके स्कूल एडमिशन से लेकर, पैरेंट्स मीटिंग में भाग लेने तक। उसके लेसेज को बांधने तक, उन्होंने सब कुछ किया है। वे ये सब कुछ भूल गए हैं और इस तरह के झूठे और गंदे आरोप सिर्फ इसलिए लगा रहे हैं क्योंकि वह उससे छुटकारा पाना चाहते हैं। श्वेता अभिनव से तलाक लेना चाहती थीं। मैं इसके बारे में आगे बात नहीं करना चाहती। 
1565693431 reyansh palak
इस मामले पर वेबसाइट के एक सूत्र ने कहा, अभिनव के परिवा को ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर इतिहास अपने आपको दोहरा रहा है। राजा चौधरी के साथ जो कुछ भी हुआ था वह अब अभिनव के साथ हो रहा है। रेयांश का जन्म जब हुआ था तो अभिनव से उसे श्वेता ने दूर रखा और अभिनव को कई बार श्वेता ने रेयांश से मिलने नहीं दिया।
1565693512 abhinav reyansh
 बहुत समझौता अभिनव ने किया है लेकिन श्वेता ने हमेशा ही झगड़े में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जिसे चीजें खराब होती गईं। राजा चौधरी के साथ भी यह सब हुआ था। अभिनव की मां की हालत इस खबर के बाद बुरी है और अपने बेटे के लिए हव दुआएं कर रही हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।