कभी थे थिएटर आर्टिस्ट, आज हैं लाखों दिलों के Abhijeet - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कभी थे थिएटर आर्टिस्ट, आज हैं लाखों दिलों के Abhijeet

थिएटर के मंच से स्टारडम तक का सफर

1980 के दशक में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एक छात्र की नजर स्टेज पर पड़ी और उसने थिएटर में करियर बनाने का निर्णय लिया। आज वही छात्र लाखों दिलों के Abhijeet बन चुके हैं।

1980 के दशक की बात है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एक छात्र एग्जाम दे रहा था। अचानक उसकी नजर सामने स्टेज पर पड़ी। बस, उसी पल उसके मन में विचार आया—क्या मैं भी उस स्टेज पर खड़ा हो सकता हूं? यही सवाल बाद में उसे थिएटर की दुनिया में ले गया।

थिएटर से बैंडिट क्वीन तक

आदित्य श्रीवास्तव ने भारतेंदु हरिश्चंद्र के नाटक अंधेर नगरी चौपट राजा से थिएटर की शुरुआत की। फिर दिल्ली जाकर श्रीराम सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स में 5 साल जमकर थिएटर किया। यहीं से उन्हें पहली फिल्म बैंडिट क्वीन मिली, जिसमें उन्होंने फूलन देवी के पति पुत्तीलाल का किरदार निभाया।

फिल्म ‘सत्या’ से बदली पहचान

आदित्य को असली पहचान मिली 1998 में रिलीज़ हुई राम गोपाल वर्मा की फिल्म सत्या से। उन्होंने एक ईमानदार इंस्पेक्टर का किरदार निभाया जो दर्शकों को बेहद पसंद आया। इसी फिल्म ने उनके करियर को नई दिशा दी।

2

CID में इंस्पेक्टर अभिजीत की भूमिका

सत्या में उनके अभिनय से प्रभावित होकर CID के निर्माता बी.पी. सिंह ने उन्हें अपने शो में काम करने का मौका दिया। शुरुआत में उन्होंने एक क्रिमिनल का रोल किया, लेकिन बाद में बन गए सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत। यह किरदार इतना पॉपुलर हुआ कि उन्होंने 21 साल तक इसे निभाया।

संघर्ष भरा शुरुआती दौर

मुंबई आने के बाद शुरुआत आसान नहीं थी। पैसे कमाने के लिए उन्होंने वॉयस ओवर और विज्ञापनों में काम किया। एक समय ऐसा भी आया जब फिल्म प्रोजेक्ट पूरा कराने के लिए उन्होंने अपनी जमा पूंजी तक लगा दी।

Urvashi Rautela : फ्लॉप फिल्मों की क्वीन या सोशल मीडिया स्टार?

ब्लैक फ्राइडे में दमदार अभिनय

आदित्य को अनुराग कश्यप की फिल्म ब्लैक फ्राइडे में बड़ा रोल मिला। इस फिल्म में उन्होंने बादशाह खान का किरदार निभाया जो पहले नसीरुद्दीन शाह और इरफान खान को ऑफर किया गया था। आदित्य श्रीवास्तव ने सिर्फ टीवी ही नहीं, बल्कि फिल्मों में भी अपनी गहरी छाप छोड़ी है। भक्षक, कालो, सुपर 30 जैसी फिल्मों में उनके किरदार आज भी याद किए जाते हैं।

IMG9110cid17140217637281714021763936

सीजन 2 में वापसी

अब वे एक बार फिर CID सीजन 2 में लौट आए हैं—इंस्पेक्टर दया और एसीपी प्रद्युम्न के साथ। एक बार फिर पुरानी तिकड़ी स्क्रीन पर वापसी कर रही है और फैंस बेहद उत्साहित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।