Abdu Rozik ने Bathtub में धो दिए कपडे, वीडियो देख नेटिजन्स ने किया जमकर ट्रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Abdu Rozik ने Bathtub में धो दिए कपडे, वीडियो देख नेटिजन्स ने किया जमकर ट्रोल

बिग बॉस फेम अब्दु रोजिक घर से बाहर आने के बाद खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल बिग

बिग बॉस फेम अब्दु रोजिक घर से बाहर आने के बाद खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट बनकर आए अब्दु ने घर में खूब सुर्खियां और लाइमलाइट बटोरी थी। ऐसे में अब लोग उन्हें छोटा भाईजान के नाम से भी जानने लगे हैं। लेकिन इसी बीच अब अब्दु रोजिक की एक ऐसी वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने लगी है जिसे देखकर अब उन्हें खूब ट्रोल भी किया जा रहा हैं। 
1675163459 327914724 514206544031154 6042746452166291266 n
दरअसल अब्दू रोजिक ने हाल ही में आपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह बाथटब में बैठकर अपने कपड़े धोते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान अब्दू अपना गाना ‘प्यार’ भी गा रहे हैं।यूं तो अब्दू अपने हर वीडियो से प्यार बटोरते हैं, लेकिन इस बार उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। अब्दू ने बाथटब में टैप खुला छोड़ दिया है, जिसकी वजह से पानी काफी बर्बाद हो रहा है। 

जिसकी वजह से यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘भाई पानी कम बहाओ।’ दूसरे कमेंट में लिखा है, ‘अब्दू प्लीज पानी बर्बाद मत करो।’ वहीं एक और ने कमेंट में लिखा है, ‘अब्दू ब्रो यू आर रॉक लेकिन प्लीज पानी बचाओ’। ऐसे ही तमाम यूजर्स ने रिएक्शन दिया है। अब्दु के पोस्ट पर तमाम इस तरह के कमैंट्स देखने को मिल रहे हैं। 
1675163558 323908132 1031443561148966 8772700632617833330 n
1675163567 capture
1675163572 efgw
बता दे की 19 साल के अब्दू रोजिक तजाकिस्तान के रहने वाले हैं। उन्हें भारत में पहचान तो सोशल मीडिया से मिल चुकी थी, लेकिन उन्हें इतनी शौहरत ‘बिग बॉस 16’ में कंटेस्टेंट बनने के बाद मिली। 
1675163587 326415768 1229541464301168 8631606990551655189 n
सलमान खान के इस शो से अब्दु ने लाखों भारतीय के दिलों में अपनी जगह बना ली हैं। वही घर से बाहर आने के बाद भी लोग अब्दु की क्यूटनेस और उसके भोलेपन को काफी ज्यादा प्यार देते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।