खतरों के खिलाड़ी के सेट पर Shiv Thakare को सरप्राइज देने पहुंच गए Abdu Rozik, दोस्तों ने जमकर की मस्ती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खतरों के खिलाड़ी के सेट पर Shiv Thakare को सरप्राइज देने पहुंच गए Abdu Rozik, दोस्तों ने जमकर की मस्ती

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस के कंटेस्टेंट हमेशा ही सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। ऐसे

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस के कंटेस्टेंट हमेशा ही सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। ऐसे में बिग बॉस 16 के सबसे चर्चित कंटेस्टंट कहे जाने वाले अब्दु रोज़िक भी घर से बाहर आने के बाद आए दिन मीडिया के सुर्ख़ियों में छाए रहते हैं। वही बिग बॉस के इस सीजन में हमें काफी अच्छी दोस्ती भी देखने को मिली थी। घर में बनी मंडली के सदस्य घर से बाहर आने के बाद भी अपनी दोस्ती को क़याम रखे हैं। 
1686737162 352818916 237501772317246 8488770717684329225 n
दरअसल इन की दोस्ती अभी भी बरकरार है इस बात का जीता-जागता उदाहरण खुद देते रहते हैं। दरअसल हाल ही में अब्दु रोज़िक अपने सबसे ख़ास दोस्त शिव ठाकरे से मिलने के लिए खतरों के खिलाडी के सेट तक पहुंच गए हैं। खतरों के खिलाड़ी 13 को लेकर कुछ दिनों पहले खबर आई थी शो में शिव ठाकरे और अब्दु रोजिक का रीयूनियन होने वाला है। वहीं, अब अब्दु सात समुंदर पार शिव के पास पहुंच भी गए हैं।
1686737178 whatsapp image 2023 06 14 at 2.51.27 pm
शिव ठाकरे, खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए साउथ अफ्रीका के खूबसूरत शहर केप टाउन में गए हुए हैं। जहां से उन्होंने अपनी कुछ लेटेस्ट फोटो और वीडियो शेयर किए है। इनमें उन्होंने अब्दु के आने की भी अपडेट शेयर की है। शिव ठाकरे ने अपनी इंस्टा स्टोरी में अब्दु के साथ एक कई वीडियो शेयर किए है। इनमें से एक वीडियो में अब्दु और शिव खूबसूरत लोकेशन के बीच एक दूसरे से गले मिलते हुए दिख रहे हैं।
1686737190 whatsapp image 2023 06 14 at 2.51.27 pm (4)
बता दे की शिव और अब्दु की दोस्ती घर में काफी ज्यादा पसंद की जाती थी। जहां दोनों की नोक-झोक भी दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आती थी। वही मंडली के ये दो ऐसे दोस्त हैं, जिनकी यारी शो के बाहर भी बनी हुई है। 
1686737270 352816054 265935012644284 1517881223365918355 n
बता दे की बिग बॉस के इस मण्डली के सदया में शिव और अब्दु के अलावे साजिद, सुम्बुल और निमृत भी शामिल थे। हालांकि शिव जहां इन दिनों खतरों के खिलाडी में बिजी दिख रहे है तो वही अब्दु म्यूजिक वीडियो रिलीज करने से लेकर मुंबई में अपना रेस्त्रां तक खोल चुके हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।