सलमान के जीजा की फिल्म 'लवयात्री' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल,जानिए कुल कलेक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलमान के जीजा की फिल्म ‘लवयात्री’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल,जानिए कुल कलेक्शन

सलमान खान ने अपने जीजा आयुष शर्मा की पहली फिल्म को हिट कराने के लिए जरा भी कसर

सलमान खान ने अपने जीजा आयुष शर्मा की पहली फिल्म को हिट कराने के लिए जरा भी कसर नहीं छोड़ी थी लेकिन अब ऐसा लगने लगा है कि यह सपना बस सपना बनकर ही रह जाएगा। बता दें कि फिल्म लवयात्री की ओपनिंग बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब रही जिसका सच फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन है।

1538708492 loveyatri final

वहीं फिल्म लवयात्री के साथ अंधाधुन भी रिलीज हुई थी जिसने पहले दिन कलेक्शन के मामले में लवयात्री को मात दे दी है। ‘लवयात्री’ और ‘अंधाधुन’ फिल्म की पहले दिन ऑक्यूपेसी सिनेमाघरों में महज सुबह के शोज में 10 से 12 फीसदी रही। यहां तक कि फिल्म समीक्षक सुमित कादल ने ‘लवयात्री’ फिल्म को ‘अल्ट्रा टॉर्चर’ तक बताया।

ओपनिंग डे कलेक्शन किसी भी फिल्म के लिए बहुत अहम होता है। इन दोनों फिल्मों का पहले दिन का कलेक्शन आ गया है जिसमें ‘लवयात्री’ पिछड़ती हुई नजर आ रही है।

करीब 20 करोड़ रूपये में बनी इस फिल्म को देश भर में 1000 से 1200 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया है ।  आयुष शर्मा और वारिना हुसैन की फिल्म ‘लवयात्री’ ने पहले दिन 1.80 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं ‘अंधाधुन’ फिल्म ने 2.40 करोड़ का कलेक्शन किया। इन दोनों फिल्मों के कलेक्शन को देखकर कहा जा सकता है कि ‘लवयात्री’ का असर पहले दिन फीका रहा।

लव यात्री की कहानी

अभिराज मीनावाला के निर्देशन में बनी लव यात्री का नाम पहले लवरात्रि था। फिल्म गुजरात बेस्ट और खासकर गरबा-डंडिया उत्सव के साथ आगे बढ़ने वाली कहानी है। ये उत्सव नवरात्रि में होता है और इसी कारण फिल्म का विरोध शुरू हो गया है।1538719583

फिल्म को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और उन्होंने किसी विरोध से बचने के लिए फिल्म का नाम बदल दिया। सलमान खान कोई विवाद इसलिए भी मोल लेना नहीं चाहते थे क्योंकि ये उनके बहनोई आयुष शर्मा का डेब्यू है। फिल्म एक रोमांटिक लव स्टोरी है जिसमें गुजरात के कई सारे सांस्कृतिक रंग हैं।

rvxuumhcmj 1528969845 1

परदेस से आई लड़की से गुजरात के लड़के के प्यार की इस कहानी में वरीना हुसैन ने लीड रोल निभाया है। वरीना अफगानिस्तान की हैं और ये उनकी पहली फिल्म है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।