आयुष शर्मा ने सलमान खान की कभी ईद कभी दिवाली को मारी लात, अब नहीं निभाएंगे सपोर्टिंग रोल्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आयुष शर्मा ने सलमान खान की कभी ईद कभी दिवाली को मारी लात, अब नहीं निभाएंगे सपोर्टिंग रोल्स

सलमान खान को उनके जीजा आयुष शर्मा से तगड़ा झटका मिला है। खबरें सामने आ रही हैं कि

बॉलीवुड में अपना ऐसा दबदबा रखते हैं कि कोई भी एक्टर उनके साथ काम करने से मना नहीं कर सकता है। लेकिन अब खुद उन्हीं के घर में उन्हीं के जीजा ने उन्हें तगड़ा झटका दे दिया है। दरअसल, बॉलीवुड के गलियारों से बीते दिनों ऐसी खबरें सामने आई थीं कि सलमान के जीजा और एक्टर आयुष शर्मा जल्द ही सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में दिखाई देंगे। आयुष शर्मा फिल्म में सलमान खान के छोटे भाई का किरदार निभाने वाले थे लेकिन अब वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। 
1641628176 hjstryr
अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया है कि आयुष शर्मा ने फिल्म कभी ईद कभी दिवाली से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। आयुष शर्मा का मानना है कि करियर के इस मोड़ पर उन्हें केवल लीड किरदार ही प्ले करने चाहिए, जिसके चलते उन्होंने भाईजान की इतनी बड़ी फिल्म छोड़ दी है।
1641628227 aayush fourteen nov a d
फिल्म से जुड़े सूत्र ने पोर्टल को बताया है, ‘आयुष शर्मा फिल्म अंतिम- द फाइनल ट्रुथ की सफलता से सांतवे आसमान पर हैं। इस फिल्म ने उनके अंदर भरोसा जगाया है कि वो अपने दम पर फिल्म को चला सकते हैं। दर्शकों को उनकी परफॉर्मेंस काफी पसंद आई है, जिस कारण उन्होंने फैसला किया है कि वो बड़ी फिल्मों में साइड रोल नहीं निभाएंगे। वो फिल्मों में हीरो का किरदार ही प्ले करना चाहते हैं। सलमान खान को भी लगता है कि आयुष को कभी ईद कभी दिवाली नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह फिल्म उनके किरदार के आसपास घूमती दिखाई देगी। फिल्म में आयुष उनके छोटे भाई का किरदार निभाने वाले थे।’
1641628204 iut
फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में वेंकटेश और पूजा हेगड़े अहम किरदारों में दिखाई देंगे। जहां पूजा हेगड़े भाईजान की प्रेमिका बनेंगी तो वहीं वेकंटेश भाईजान की तरह ही जबरदस्त किरदार प्ले करते दिखेंगे। फरहाद सामजी की इस फिल्म में जहीर इकबाल भी दिखेंगे, जिन्हें सलमान खान ने ही नोटबुक से लॉन्च किया था। अब देखना होगा कि मेकर्स आयुष शर्मा के किरदार के लिए किस कलाकार को साइन करते हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।