सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो बिग बॉस ओटीटी इन दिनों जबरदस्त फैंस का एंटरटेनमेंट करता दिखाई दे रहा है। इस शो में लगातार ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे है। हर हफ्ते का एविक्शन और घर के अंदर चल रहे बवाल से हर कोई ये जाने को बेताब है कि आखिर शो के नेक्स्ट एपिसोड में क्या होगा। ऐसे में सलमान खान का ये शो लोगो का पसंदीदा शो बना हुआ है।
साथ ही मेकर्स इस शो से मिल रहे रिस्पांस को लेकर भी खुश है। वही लोगों के इस पसंदीदा शो को लेकर और शो को मिल रहे जबरदस्त रिस्पांस को देखते हुए मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है, जिसने बिग बॉस ओटीटी 2 को देखने वाली ऑडियंस को काफी एक्साइटेड कर दिया है। बता दे, सलामन खान के तीसरे वीकेंड के वार के दौरान इस शो की पॉपुलैरिटी के बारे में बात करते हुए खुलासा किया कि शो दो हफ्ते के लिए और एक्सटेंड कर दिया है।
वही इस शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर आशिका भाटिया और एल्विश यादव को कपल समझ लिया था, ऐसे में एल्विश ने कहा था कि वो स्वमिंनिंग पूल में डूबना पसंद करेंगे आशिका के साथ एक साथ बिस्तर शेयर करना नहीं। बिग बॉस ओटीटी में आये एल्विश और आशिका ने बिग बॉस के घर में ही एक दूसरे को देखा था जो उनके लिए काफी अजीब था।
हालांकि इसके बाद इन दोनों ने अपने आपस के मतभेद को भी क्लियर किया था। एल्विश यादव ने कहा कि उन्होंने रोस्ट के तौर पर बाद में आशिका भाटिया के लिए एक माफिया वीडियो भी शेयर की थी हालांकि उस वीडियो पर आशिका ने ध्यान नहीं दिया था कि उन्होंने उनसे माफ़ी मांगी है। वही इसके बाद आशिका ने इस बात की पुष्टि की उन्होंने इस बात को एग्री किया कि उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की थी जिसमे उन्होंने यादव के प्रति अपनी निराशा भी व्यक्त की।
खैर, अब जब वे एक ही घर के अंदर बंद हैं, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि शो के आगे बढ़ने के साथ-साथ उनके बीच की कैसी बॉन्डिंग होती है। वही शो में आ रहे ट्विस्ट एंड टर्न से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये शो आने वाले दिनों में काफी दिलचस्प होने वाला है।