बिग बॉस सीजन 13 में खूब सुर्खियां बटोरने के बाद भी गुमनाम हो गए ये पांच कंटेस्टेंट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस सीजन 13 में खूब सुर्खियां बटोरने के बाद भी गुमनाम हो गए ये पांच कंटेस्टेंट

बिग बॉस सीजन 13 शो के इतिहास का सबसे सफल सीजन माना गया और शो के कन्टेस्टेंटों को

बिग बॉस सीजन 13 शो के इतिहास का सबसे सफल सीजन माना गया और शो के कन्टेस्टेंटों को भी जबरदस्त सुर्खियां मिली।  शो खत्म होने के बाद शहनाज़ गिल , सिद्धार्थ शुक्ला , आसिम रियाज़ , पारस छाबड़ा जैसे प्रतिभागियों को बड़े ऑफर मिले है पर कुछ सितारे ऐसे भी है जो पुरे सीजन सुर्खियां बटोरने के बाद भी खाली हाथ है। 
आरती सिंह : 

1583577292 ezgif.com webp to jpg (56)
आरती सिंह बिग बॉस के 6 फाइनलिस्ट तक पहुंची और पूरे सीजन चर्चा में बनी रही पर शो खत्म होने के बाद इन्हे कुछ खास कामयाबी हासिल नहीं हो पायी है। 
अबू मालिक :

1583577299 ezgif.com webp to jpg (57)
 मशहूर संगीतकार अनु मालिक के भाई अबू मालिक का सफर बिग बॉस के सीजन 13 में खास लम्बा नहीं चला और शो खत्म होने के बाद भी ये गुमनामी  में ही है। 
शेफाली बग्गा : 

1583577306 ezgif.com webp to jpg (58)
अपनी बेबाक बयान बाजी के चलते बिग बॉस के घर में जबरदस्त सुर्खियां बटोरनी वाली शेफाली बग्गा भी शो से बाहर आने के बाद अब तक काम की तलाश में है। 
कोइना मित्रा :

1583577312 ezgif.com webp to jpg (59)
 एक्ट्रेस कोइना मित्रा भी बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद लाइमलाइट से दूर है। घर में इनकी किसी के साथ खास बॉन्डिंग नहीं रही और शो खत्म होने के बाद से ये सोशल मीडिया से भी गायब है। 
अरहान खान : 

1583577322 ezgif.com webp to jpg (60)
रश्मि देसाई के साथ रिलेशनशिप और बिग बॉस के घर में धमाकेदार एंट्री के बाद भी अरहान खान को करियर में अब तक खास कामयाबी मिलती नहीं दिखाई दी है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।