Aarti Singh-Dipak Chauhan Pics: आरती सिंह और दीपक चौहान का 9 महीने बाद रोमांटिक फोटोशूट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Aarti Singh-Dipak Chauhan Pics: आरती सिंह और दीपक चौहान का 9 महीने बाद रोमांटिक फोटोशूट

47260882718482535412054109708984226152421092n

एक्ट्रेस आरती सिंह ने अपने पति दीपक चौहान के साथ कई सारी रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाते दिखे

471934641184825353670541091890419328704157362n

आरती सिंह शादी के बाद से ही पति दीपक चौहान और अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं, हालांकि इसके साथ वो सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव हैं

472623664184825353790541092359997384778503607n

आरती ने शादी के 9 महीने पूरे होने पर पति दीपक चौहान के साथ कई सारी रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं

472624831184825353880541095454961536938142701n

इन तस्वीरों में आरती और दीपक अपने घर की बालकनी में बैठे हुए हैं, दोनों ने एक-दूसरे को हग किया हुआ है

472715718184825354030541094456065694966116840n

आरती सिंह का इन लेटेस्ट तस्वीरों में नया लुक देखने को मिल रहा है, एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई है

47260882718482535412054109708984226152421092n

वहीं दीपक ने भी अपनी वाइफ के साथ ट्विनिंग करते हुए व्हाइट शर्ट कैरी की, इस फोटो में दीपक किस कर आरती पर प्यार लुटा रहे हैं

472623664184825353790541092359997384778503607n

आरती सिंह ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘9 महीने हो गए आज शादी को…साथ ही अपने पति को टैग भी किया’

472715718184825354030541094456065694966116840n

बता दें कि आरती सिंह और दीपक चौहान की शादी मुंबई में ही बड़ी धूमधाम के साथ की गई थी, जिसमें कई टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे

2404004311303826326334778375236844530153064nVeer Pahariya: ये नया एक्टर जो अक्षय कुमार को फिटनेस और फैशन में दे रहा मात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।