न्यूलीवेड्स आरती छाबडिय़ा और विशारद बीडेसी मालदीव में एन्जॉय कर रहे हैं हनीमून, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

न्यूलीवेड्स आरती छाबडिय़ा और विशारद बीडेसी मालदीव में एन्जॉय कर रहे हैं हनीमून, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

बॉलीवुड की कई सारी फिल्मों में काम कर चुकी आरती छाबडिय़ा ने मॉरीशस बेस्ट चार्टेड अकाउंटेंट विशारद बीडसी

बॉलीवुड की कई सारी फिल्मों में काम कर चुकी आरती छाबडिय़ा ने मॉरीशस बेस्ट चार्टेड अकाउंटेंट विशारद बीडसी के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। 
1562048761 aarti chabria (2)
बता दें कि आरती ने अपनी शादी के दिन लाल रंग का लहंगा पहना था जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। आरती छाबडिय़ा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। 
1562048706 aarti chabria
अपनी शादी के बाद एक्टे्रस अपने पति के साथ अब हनीमून के लिए मालदीव रवाना हो गई हैं। आरती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हनीमून की कुछ तस्वीरें भी शेयर की है। इन तस्वीरों में ये दोनों कपल काफी रोमांटिक मूड में दिखाई दे रहे हैं। जैसा की तस्वीरें देख आप खुद पता लगा सकते हैं कि कैसे आरती और विशारद के बीच की बॉन्डिंग दिखाई दे रही है। 
1562048927 aarti chabria & visharad beedassy
आरती द्घारा इंस्टा पर शेयर की गई हनीमून की फोटोज में यह कपल काफी एन्जॉए करते दिखाई दे रहा है। वहीं बात अगर आरती की करी जाए तो वह हर एक तस्वीर में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनके फैंस को भी ये सभी तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं। इतना ही नहीं ये  इस न्यूलीवेड्स कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। 
1562048858 64429722 424776751456384 5048437829180450311 n
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक फोटो में आरती बीच पर अपने पति के साथ पोज देती हुई दिख रही हैं। दोनों तस्वीरों में बेहद सुंदर लग रहे हैं वैसे इन दोनों की जोड़ी काफी प्यारी भी है। 
1562049072 aarti chabria (3)
इस फोटो के अलावा दूसरी फोटो में आरती छाबडिय़ा ने एक फोटो में ब्लैक ड्रेस तो दूसरी में व्हाइट टीशर्ट और जींस पहने दिख रही हैं। इन सभी फोटोज में एक्ट्रेस  बेहद प्यारी लग रही हैं। 
1562048996 aarti chabria & visharad beedassy (2)
बताते चलें कि आरती छाबडिय़ा ने 3 साल की उम्र से ही मॉडलिंग करनी शुरू कर दी थी। इन्होंने 300 से भी ज्यादा विज्ञापनों में काम किया है। फिल्म तुमसे दस तोल जो साल 2010 में आई थी इनकी ये डेब्यू फिल्म थी। 
1562049133 aarti chabria (4)
इसके बाद फिर आरती ने तुम से अच्छा कौन है,आवारा-पागल दीवान,हे बेबी,पार्टनर जैसी कई फिल्मों में भी काम किया है। बॉलीवुड के अलावा आरती ने साउथ की कई सारी फिल्मों में काम किया है। आरती ने खतरों के खिलाड़ी सीजन 4 का खिताब अपने नाम दर्ज किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।