एक बार फिर ट्रोलर्स के शिकंजे में फंसी Aaradhya Bachchan, लोग बोले- 'बचपन से यही हेयर स्टाइल' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक बार फिर ट्रोलर्स के शिकंजे में फंसी Aaradhya Bachchan, लोग बोले- ‘बचपन से यही हेयर स्टाइल’

ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन को बीते दिन ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ के ग्रैंड

शुक्रवार शाम अंबानी फैमिली ने नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के ग्रैंड लॉन्च इवेंट को होस्ट किया था जहाँ बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के कई बड़ी हस्तियों को शिरकत लेते हुए देखा गया। इस इवेंट में बच्चन खानदान से उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन  (Aishwarya Rai Bachchan) और पोती आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) को भी स्पॉट किया गया। शुरू से ही बताया जाता हैं की बच्चन परिवार के साथ अम्बानीज़ के काफी अच्छे रिश्ते हैं फिर ऐसा केसा हो सकता हैं कि अम्बानीज़ का कोई सेलिब्रेशन हो और उसमे बच्चन खानदान से कोई नज़र ना आये। 
1680332614 india entertainment 1 1680318020896 1680318020896
फिलहाल सोशल मीडिया पर इस इवेंट की तस्वीरें छाई हुई हैं। अंबानी फैमिली के फंक्शन में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन भी अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ पहुंची थीं। हालांकि इस दौरान एक्ट्रेस की बेटी को सोशल मीडिया पर ट्रोलेर्स के शिकंजे में फस्ती दिखाई दी लेकिन क्यों ? तो चलिए हम आपको बताते हैं की आखिर ऐसा क्या हुआ जो छोटी सी आराध्या को करना पड़ गया ट्रोलर्स का सामना। 
सोशल मीडिया पर क्यों ट्रोल होती दिखी आराध्या 

‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ के लॉन्चिंग इवेंट में ऐश्वर्या और उनकी बेटी एथनिक आउटफिट में पहुंची थीं। इस दौरान मां-बेटी दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रही थीं। जहां आराध्या की सादगी कई फैंस को भाई तो कई ने ये भी कहा कि बच्चन फैमिली की बेटी आराध्या दूसरे स्टारकिड़्स की तरह दिखावा नहीं करती हैं। हालांकि आराध्या को कई यूजर्स ने ट्रोल भी किया। दरअसल आराध्या को उनके हेयर स्टाइल की वजह से ट्रोल किया जा रहा है जिसे लेकर लोग कई बातें बनाते हुए नज़र आ रहे हैं। 
आराध्या के हेयर स्टाइल पर कमेंट करते दिखे यूज़र्स 
1680332607 15
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐश-अभिषेक की बेटी आराध्या के हेयर स्टाइल पर सवाल खड़े किए हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “ परमानेंट हेयरस्टाइल,” एक और ने लिखा, “ इनका हेयरस्टाइल कोई चेंज करे.” एक और ने लिखा, “उसका हेयरस्टाइल बहुत इरिटेटिंग है. इसे चेंज करें.” वहीं एक यूजर ने कमेंट किया,” यार अपनी बेटी का हेयर स्टाइल चेंज कराओ, बचपन से यही है.” एक ने लिखा, “ दोनों मां-बेटी को हेयर स्टाइल चेंज करने की जरूरत है.”
कई बार ट्रोल हो चुकी हैं आराध्या बच्चन 
1680332679 aishwarya rai took four months to name aaradhya
हालांकि ये पहली बार नहीं हुआ है जब आराध्या बच्चन को ट्रोल किया गया हो। इससे पहले भी कई बार ऐश को आराध्या का हमेशा हाथ पकड़े रहने के लिए ट्रोल किया जा चूका हैं। तो वहीं आराध्या के अकेले फोटो ना क्लिक करवाने देने पर भी ऐशवर्या को ट्रोल किया गया है और अब एक बार फिर बेटी आराध्य के वही हेयर स्टाइल को लेकर उनके ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।