अली असगर सालों से लोगो को अपने मज़ेदार अंदाज़ से एंटरटेन करते आ रहे है। जब भी अली असगर का नाम आता है, तो लोगो को दादी याद आ जाती है। ये दादी वो दादी नहीं, जो आप समझ रहे है बल्कि ये दादी तो कपिल शर्मा की दादी है। जो पीकर टुन रहती थी और हर आदमी के साथ फ़्लर्ट करती थी। ये कहना गलत नहीं होगा, कि ‘द कपिल शर्मा शो’ की जान अली असगर का दादी वाला करैक्टर ही था।
शो में दादी के रोल से अली को काफी पॉप्युलैरिटी मिली थी। हालांकि उनका कहना है कि ये रोल करने के बाद परिवार में उन्हें कभी इज्जत नहीं मिली। अली ने बताया कि एक दिन मेरे बेटे ने मुझसे कहा, क्या आपको औरत की तरह तैयार होने के अलावा कुछ भी नहीं आता? मेरे बेटे के इस सवाल ने मुझे अंदर से झकझोर कर रख दिया। जिसके बाद मैंने उस तरह के रोल को करने से मना कर दिया।
अली असगर ने बताया कि कभी भी उन्हें इस किरदार की बदौलत परिवार में इज्जत नहीं मिली। फेमस डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के मंच पर फैमिली एपिसोड में अली के परफॉर्मेंस के बाद उनके बच्चों का वीडियो प्ले किया गया। वीडियो में अली की बेटी ने कहा- स्कूल में सब लोग हमें चिढ़ाते थे कि तुम्हारी 2 मां है, दादी का बेटा, दादी की बेटी कहा करते थे, हमारे पिता ने खुद अपना मजाक बनवाकर लोगों को हंसाने की कोशिश की है, ये सुनकर अली जोर-जोर से रोने लगते हैं।
आपको बता दे, अली ने कहा कि ‘एक रोज मैं और मेरा पूरा परिवार खाना खा रहा था, तभी टीवी पर एक ऐड आने लगा, जिसमें बताया गया कि अली एक और एक्टर के साथ काम कर रहे हैं। जहां अली बहू का रोल निभाएंगे और वो एक्टर पुलिस का। जिसे देखकर मेरे बेटे ने मेरी तरफ देखकर कहा- आपको कुछ और नहीं आता?’
‘जब मैंने उससे पूछा कि क्यों? क्या हुआ? तब उसने बताया कि उसे स्कूल में सब चिढ़ाते हैं, मैंने उसकी बात को नजरअंदाज किया और अगले दिन रविवार को शो का एक एपिसोड टेलीकॉस्ट हुआ, जिसमें मैं वापस से महिला के रोल में नजर आया। जिसे देखकर मेरा बेटा वहां से उठकर चला गया, जिसके बाद मुझे लगा कि आगे मुझे इस तरह के रोल नहीं करने चाहिए। मैंने अगले 9 महीने तक एक भी काम नहीं किया क्योंकि उस दौरान मुझे सिर्फ वैसे ही रोल ऑफर हुआ करते थे।