Aamna Sharif Photos: नेट की साड़ी में आमना शरीफ का कातिलाना अवतार, तस्वीरें हुईं वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Aamna Sharif Photos: नेट की साड़ी में आमना शरीफ का कातिलाना अवतार, तस्वीरें हुईं वायरल

आमना शरीफ का ग्लैमरस अवतार, नेट की साड़ी में तस्वीरें वायरल

टीवी की हॉट एक्ट्रेस आमना शरीफ हमेशा अपने ग्लैमरस लुक्स और बोल्ड फैशन स्टेटमेंट के चलते सोशल मीडिया पर लाइमलाइट बटोरती रहती हैं। जब भी वो इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं तो उनका हर लुक फैंस के बीच पॉपुलर हो जाता है। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन फोटोज में उनका कातिलाना अवतार देख फैंस दीवाने हो गए हैं।

aamnasharifofficial173104357234965693758430857343733571030

टीवी की हॉट अभिनेत्री आमना शरीफ हमेशा अपने ग्लैमरस लुक्स और बोल्ड फैशन स्टेटमेंट्स के कारण सोशल मीडिया पर लाइमलाइट बटौरती रहती हैं।

aamnasharifofficial173104357234965693755241909773733571030

एक्ट्रेस जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा करती हैं तो उनका हर एक लुक फैंस के बीच छा जाता है।

aamnasharifofficial173104357234965693755326988543733571030

अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। इन फोटोज में उनका कातिलाना अवतार देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं।

aamnasharifofficial173104357234965693755243457833733571030

अपने एक्टिंग और लुक्स से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस आमना शरीफ आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं।

aamnasharifofficial173104357234965693755326269163733571030

आमना शरीफ ने अपने लेटेस्ट एथनिक लुक में फोटोशूट करवाया है, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

aamnasharifofficial173104357234965693755325769523733571030

एक्ट्रेस ने लाइट ग्रीन कलर की नेट लुक में साड़ी पहनी हुई है, जिसमें वो एक से बढ़कर एक सिजलिंग अंदाज में पोज देती हुई नजर आ रही हैं।

aamnasharifofficial173104357234965693755325650683733571030

बालों का जुड़ा बांधकर साथ ही उनपर गजरा लगाकर, कानों में इयररिंग्स और मिनिमल मेकअप कर के एक्ट्रेस आमना शरीफ ने अपने इस आउटलुक को कंप्लीट किया है।

aamnasharifofficial 1731043572 3496569375524146857 3733571030

एक्ट्रेस जब भी सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करती हैं तो फैंस उनकी हर एक फोटोज पर लाइक्स और कॉमेंट्स करते नहीं थकते हैं।

aamnasharifofficial173104357234965693755326224913733571030

आमना शरीफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंस लिस्ट भी काफी जबरदस्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।