Aamna Sharif Latest Pics: सिंपल सूट पहन एक्ट्रेस ने खींचा फैंस का ध्यान, देखें तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Aamna Sharif Latest Pics: सिंपल सूट पहन एक्ट्रेस ने खींचा फैंस का ध्यान, देखें तस्वीरें

Snapinsta.app46428414517356168338526095211157898975843419n1080

एक्ट्रेस आमना शरीफ आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी खूबसूरती से फैंस को इस कदर दीवाना बनाया है कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं।

Snapinsta.app46435019414574888716064746277441584913108229n1080

अब हाल ही में आमना शरीफ की लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

Snapinsta.app464272941906872818003935258352701558883000n1080

इन तस्वीरों में उनकी शोख अदाओं को देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

Snapinsta.app46436645512105991935617866455416859423697648n1080

टीवी की पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक आमना शरीफ भले ही इन दिनों किसी सीरीयल में नहीं दिखाई दे रही हैं लेकिन आए दिन अपने बोल्ड लुक्स से फैंस का सारा अटेंशन अपनी ओर खींच लेती हैं।

Snapinsta.app46346758116549534817629095089611326483512227n1080

बता दें कि एक्ट्रेस जब भी अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो फैंस उनकी तारीफों के पुल बांधते नहीं थकते हैं।

Snapinsta.app4631335579331443821700072267107319069165069n1080

इन फोटोज में आप देख सकते हैं एक्ट्रेस आमना शरीफ ने गोल्डन कलर का बेहद ही खूबसूरत सूट पहना हुआ है, जिसमें वो एक से बढ़कर एक सिजलिंग पोज देती हुई नजर आ रही हैं।

Snapinsta.app4641975178865756501086586865088398073842244n1080

कानों में इयररिंग्स, बालों को वेवी स्टाइल में बांधकर और साथ ही लाइट मेकअप कर के एक्ट्रेस आमना शरीफ ने अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है।

Snapinsta.app4643547561896043494238414594097632596233811n1080

आमना शरीफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग लिस्ट काफी ज्यादा जबरदस्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।