आमिर के सगे भाई ने लगाये उनपर संगीन आरोप, घर में कैद रखने और मानसिक रोगी बनाने का दावा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आमिर के सगे भाई ने लगाये उनपर संगीन आरोप, घर में कैद रखने और मानसिक रोगी बनाने का दावा

NULL

आमिर खान को बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाना जाता है। आमिर के बारे में ये भी कहा जाता है की वो बेवजह के विवादों से दूर रहने वाले इंसान है पर यहाँ हम आपको बताने वाले है आमिर के जीवन से जुडी एक ऐसे घटना जिन्होंने आमिर खान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। सबसे बड़ी बात है की ये आरोप और किसी ने नहीं बल्कि उनके सगे भाई फैज़ल खान ने लगाए थे।

1 180फैजल ने फिल्म ‘प्यार का मौसम’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। उसके बाद वो ‘कयामत से कयामत तक’ और ‘जो जीता वही सिकंदर’ जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे किरदारों में नजर आए। आमिर खान का करियर तो बॉलीवुड में चमकता चला गया पर उनके भाई फ्लॉप हो गए थे।

2 87फिल्म ‘मेला’ में उनका किरदार आमिर के किरदार के लगभग बराबर था, इसलिए इसे उनकी डेब्यू फिल्म माना जाता है। ‘मेला’ के बाद उन्होंने चंद फिल्मों में काम किया, मगर वो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली। अपनी नाकामी के चलते फैज़ल घर छोड़ कर भाग गए थे लेकिन कुछ समय बाद जब वो वापस आये तो उन्होंने आमिर खान पर गंभीर आरोप लगाये जिनकी वजह से खूब बवाल भी मचा था।

3 67इनके पिता ताहिर खान को बीच में पड़कर दोनों भाइयों के बीच का विवाद सुलझाना पड़ा था लेकिन मामला फिर भी अदालत तक पहुँच गया था। फैज़ल ने कहा था कि, ‘आमिर ने उन्हें घर पर कैद करके रखा है।’ जब मामला अदालत तक पहुँच गया तो अदालत ने मानसिक रूप से बीमार फैजल की कस्टडी उनके पिता ताहिर हुसैन को सौंप दी गई थी।

4 54इसके कुछ समय बाद बताया गे की फैज़ल की दिमागी हालत ठीक है लेकिन आमिर ने इस विवाद पर कोई टिपण्णी करने से मना कर दिया था।

5 19साल 2015 में फैज़ल ने बड़े परदे पर वापसी की लेकिन उनकी फिल्म ‘चिनार: दास्तान-ए-जिंदगी’ परदे पर कुछ ख़ास चली नहीं और फिर से फैज़ल गायब हो गए। अब एक बार फिर फैज़ल बतौर डायरेक्टर अपनी फिल्म लेकर आ रहे है। इस दीवाली पर आमिर की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ रिलीज हो रही है, जिसके साथ फैजल अपनी फिल्म ‘डेंजर’ रिलीज करने जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।