इस वजह से आमिर खान दोबारा काम नहीं करेंगे कैटरीना और अनुष्का के साथ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस वजह से आमिर खान दोबारा काम नहीं करेंगे कैटरीना और अनुष्का के साथ

NULL

सेलेब्स भी आम लोगों की ही तरह होते हैं। हमें लगता है कि वह आम लोगों से अलग हैं। बता दें कि जिस तरह के आम लोगों की अपनी पसंद और नापसंद होती है उसी तरह से सेलेब्स की भी पसंद और नापसंद होती है। सेलेब्स भी उसी के साथ काम करते हैं जिनके साथ उन्हें पसंद होता है और जिनके साथ पसंद नहीं होता है उनके साथ काम नहीं करते हैं। जिस तरह आम लोगों की अपनी कर्ई सारी परेशानियां होती हैं किसी भी बात को लेकर उसी तरह से सेलेब्स के भी कई तरह के रीजन्स होते हैं किसी के साथ काम न करने के।

2 1

सेलेब्स के अपने कई तरह के पर्सनल रीजन्स होते हैं या कभी प्रोफेशनल रीजन्स जिसकी वजह से वह औरों के साथ काम करना नहीं चाहते हैं। बॉलीवुड में भी आपको ऐसे कई सितारे मिल जाएंगे जो दूसरे स्टार के साथ काम नहीं करना चाहते हैं। कई ऐसे सितारे हैं जो बॉलीवुड में कैटरीना और अनुष्का के साथ काम करना नहीं चाहते हैं।

Anushka & Katrina

उसी तरह से ऐसे भी कई सितारे हैं जो करन जौहर और डेविड धवन केसाथ काम नहीं करना चाहते हैं। बॉलीवुड में आपको ऐसे भी सेलेब्स मिल जाएंगे जो खास सितारों के साथ ही काम करना पसंद करते हैं और अपने फिल्मी कैरियर में उन सितारों के साथ काम करना चाहते हैं।

आमिर खान

 Aamir Khan

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान का कहना है कि वह हमेशा से यही कोशिश करते आएं हैं कि वह अपने दर्शकों को हमेशा कुछ नया दें। तभी आमिर खान अपनी फिल्मों को लेकर काफी ज्यादा सिलेक्टेड हैं। आमिर खान यह भी कहते हैं कि वह अपनी फिल्मों में अपनी हीरोइनों को दुबारा रिपीट नहीं करते हैं क्योंकि उन्हें पसंद नहीं है कि उनकी हर फिल्मों में उनकी हीरोइन हमेशा नई हो।

 Aamir Khan

हाल ही में आमिर खान ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ के साथ दुबारा काम नहीं करना चाहता हूं। आमिर ने इसलिए ऐसा कहा है कि क्योंकि अनुष्का और कैटरीना के साथ वह पहले भी काम कर चुकें हैं। आमिर ने कहा है कि बॉलीवुड में ऐसी बहुत ही कम अभिनेत्रियां हैं जिनके साथ उन्होंने दुबारा किसी भी फिल्म में काम किया हो।

 Aamir Khan

आमिर खान ने कहा है कि इस लिस्ट में जायरा खान का नाम आता है क्योंकि मैंने उनके साथ दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार में काम किया है। आमिर खान ने कहा कि दोनों ही फिल्मों में उनकी जरूरत थी और वह फिल्म में रोल के हिसाब से फीट बैठ रहीं थी। उसी तरह से फातिमा केसाथ भी ऐसा ही हुआ है पहले दंगल और अब ठग्स ऑफ हिंदोस्तान।

सलमान खान

slmaan khan

सलमान खान ने कहा है कि वह अपने हर सह-कलाकार के साथ बहुत ज्यादा लीनियेंट हो जाते हैं। सलमान ने कहा है कि वह विवेक ओबरॉय के साथ काम नहीं करना चाहते हैं। सलमान ने विवेक के साथ काम करने की वजह नहीं बतार्ई है उन्होंने कहा है कि वह नहीं समझता इसकी वजह बताना। वैसे तो सब ही जानते हैं कि सारी बात आखिर क्या है। सलमान खान को तो विवेक ओबरॉय के साथ बातचीत करना भी पसंद नहीं है।

गोविंदा

gobinda

गोविंदा भी बॉलीवुड के डायरेक्टर डेविड धवन और करन जौहर केसाथ काम नहीं करना चाहते हैं। गोविंदा का कहना है कि जब उनका बॉलीवुड में बुरा वक्त चल रहा था तब इन सबने उनका साथ नहीं दिया और न ही उन्हें अपनी फिल्मों में काम दिया। गोविंदा ने यह तक बोल दिया है कि डेविड धवन ने तो उनकेबारे में सोचा लेकिन करन जौहर ने हमेशा ही उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश की है।

gobinda

गोविंदा ने कहा कि करन जौहर ने जानकर अपनी फिल्म को मेरी फिल्म केसाथ रिलीज किया ताकि मेरी फिल्म फ्लॉॅप हो जाए। गोविंदा ने कहा कि वह मुंह पर बहुत मीठी बाते करता है लेकिन वह पीठे पीछे मुझसे चिढ़ता है। यही वजह है कि उसने आज तक मुझे अपने शो कॉफी विद करन में एक बार भी नहीं बुलाया है।

gobinda

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।