OTT पर रिलीज नहीं होगी Aamir Khan की फिल्म Sitaare Zameen Par, जानें आखिर क्यों? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

OTT पर रिलीज नहीं होगी Aamir Khan की फिल्म Sitaare Zameen Par, जानें आखिर क्यों?

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर नहीं आएगी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान एक बार फिर अपने विचारों को लेकर सुर्खियों में हैं। आमिर खान का कहना है कि अच्छी फिल्मों का असली आनंद बड़े पर्दे पर ही आता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई फिल्म बेहतरीन है, तो उसे सिनेमाघर में देखना ही चाहिए।

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान एक बार फिर अपने विचारों को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि उनकी अगली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ फिलहाल किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं होगी। आमिर का मानना है कि महामारी के बाद फिल्मों के जल्दी ओटीटी पर आने की वजह से सिनेमाघरों में फिल्में देखने की आदत कम होती जा रही है, जो सिनेमा की अच्छी चीज़ नहीं है.

थिएटर का एक्सपीरियंस जरूरी

आमिर खान का कहना है कि अच्छी फिल्मों का असली आनंद बड़े पर्दे पर ही आता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई फिल्म बेहतरीन है, तो उसे सिनेमाघर में देखना ही चाहिए। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के बढ़ते चलन पर उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि फिल्में जल्दी ऑनलाइन आ जाने से थिएटर का एक्सपीरियंस पीछे छूटता जा रहा है।

थिएटर कल्चर पहुंचाया नुकसान

मीडिया से बातचीत के दौरान आमिर ने अपनी बात को बड़े दिलचस्प अंदाज में समझाया। उन्होंने कहा, “मैं ऐसा कोई बिजनेस नहीं जानता, जहां आप किसी को अपना प्रोडक्ट खरीदने को कहें और जब वो मना कर दे, तो आप कहें- कोई बात नहीं, मैं आठ हफ्ते में ये आपके घर फ्री में भेज दूंगा।” आमिर का मानना है कि इसी सोच ने थिएटर कल्चर को नुकसान पहुंचाया है और इसका असर बॉक्स ऑफिस पर साफ दिख रहा है।

Aamir Khan

सिनेमाई माहौल पर क्या बोले आमिर

आमिर खान ने मौजूदा सिनेमाई माहौल को ‘भूख और दावत’ जैसा बताया। उन्होंने कहा कि आज या तो कुछ फिल्में जबरदस्त कमाई करती हैं या फिर ज्यादातर फिल्में थिएटर में दर्शक नहीं खींच पातीं। इसके पीछे एक बड़ी वजह फिल्मों का जल्द ओटीटी पर आना है। आमिर ने कहा कि वो अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को थिएटर में ही रिलीज करेंगे, क्योंकि उन्हें अपने दर्शकों और थिएटर के अनुभव पर पूरा भरोसा है।

महंगे टिकट्स पर उठाया सवाल

जब आमिर से ‘लाल सिंह चड्ढा’ की परफॉर्मेंस पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने बेबाकी से कहा कि अगर किसी को फिल्म थिएटर में पसंद नहीं आई, तो घर में देख कर भी उसकी राय नहीं बदलेगी। उन्होंने साफ किया कि लोकेशन बदलने से फिल्म की क्वालिटी नहीं बदलती। आमिर खान ने यह भी माना कि मल्टीप्लेक्स में महंगे टिकट्स और खाने-पीने की ऊंची कीमतें भी दर्शकों को ओटीटी की तरफ ले जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर थिएटर का अनुभव थोड़ा सस्ता और सुलभ हो जाए, तो लोग फिर से बड़ी संख्या में सिनेमाघरों का रुख करेंगे।

Deepika Padukone के 8 की शिफ्ट की मांग पर बोले Bahubali एक्टर “किसी पर कोई दबाव नहीं”…

एक्शन फिल्म करने की मिली एडवाइस

आमिर ने यह भी बताया कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद उन्हें सबने सलाह दी थी कि वे एक्शन फिल्म करें, लेकिन सितारे जमीन पर’ की कहानी उनके दिल को छू गई। उन्होंने कहा, “जब कोई कहानी मेरे खून में उतर जाती है, तो मैं उसे मना नहीं कर सकता। ऐसा ही मेरे साथ ‘लगान’, ‘तारे जमीन पर’ और ‘दंगल’ के समय भी हुआ था।”

Aamir Khan

पाइरेसी को बताया गलत

पाइरेसी के मुद्दे पर आमिर खान ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि पाइरेटेड फिल्म देखना भी चोरी के बराबर है। उन्होंने कहा, “अगर आप किसी का टीवी नहीं चुराएंगे, तो फिल्म चोरी कैसे सही हो सकती है?” आमिर ने साफ कहा कि पाइरेसी से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को नुकसान होता है और लोगों को इसके गंभीर असर को समझना चाहिए। बता दें, आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अब देखना ये होगा कि ये फिल्म दर्शकों पर अपना जादू चला पाती है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।